सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें सेंट मैरी स्कूल के बच्चों के कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीराम का मजाक उड़ाया गया है। 2012 के लंदन ओलंपिक के ब्रांनज मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है उन्होंने इस कार्यक्रम का वीडियो पोस्ट करते हुए यह मांग की है कि तत्कालीन प्रभाव से स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जाने की जरूरत है।
योगेश्वर दत्त ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है कि ‘श्री राम का चरित्र मर्यादा का पर्याय हैं। टोहाना के सेंट मैरी स्कूल में बच्चों के सामने श्री राम के चरित्र का ऐसा घटिया मजाक बनाना और गलत तरीके से दर्शाया एक घटिया सोच और मानसिकता का प्रतीक है। इस प्रकार के स्कूलों की तुरंत प्रभाव से मान्यता रद्द कर दी जानी चाहिए।
योगेश्वर दत्त के इस पोस्ट का कई लोगों ने समर्थन करते हुए स्कूल पर गुस्सा जाहिर किया था। वही कमल सिंगला नाम के एक यूज़र ने कमेंट में एफआईआर की कॉपी पोस्ट की और बताया कि स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। अभी तक एफआईआर की कोई अधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
इस लैटर में बजरंग दल की तरफ से स्कूल के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। इसमें कहा गया है कि पुरानी सब्जी मंडी टोहाना सेंट मैरी स्कूल और डीएवी पब्लिक स्कूल में रामलीला के नाटक के दौरान भगवान श्रीराम का मजाक बनाया गया है। इस लेटर को बजरंग दल टोहाना के सदस्य दीपक सैनी और राकेश गोयल के नाम से एसएचओ टोहाना को भेजा गया है। इस लेटर में मांग की गई है कि इन स्कूलों के प्रिंसिपल, अध्यापक, अध्यापिका और नाटक की स्क्रिप्ट लिखने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाए और दोनों स्कूलों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाने की आवश्यकता है।
बजरंग दल के पदाधिकारी दीपक सैनी ने बताया कि प्रत्येक दिन हिंदू भावनाओं का अपमान करना इन स्कूलों की आदत बन चुकी है। इस मामले में हमारे ऊपर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। उनके अनुसार शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने अब तक इस बारे में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। दीपक सैनी ने यह भी बताया कि पुलिस की डील के विरोध में बजरंग दल ने प्रदर्शन भी किया था जिसमें सेंट मैरी और डीएवी स्कूल के बहिष्कार के भी नारे लगाए थे।
सोशल मीडिया पर अधिकतर लोगों ने श्रीराम का अपमान करने पर आपत्ति जताते हुए। इन दोनों स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि आगे कोई स्कूल किसी की भी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का प्रयास ना कर पाए।
श्री राम का चरित्र मर्यादा का पर्याय है, लेकिन ST. Mary's School, टोहाना में बच्चों के सामने #श्रीराम के चरित्र का ऐसा बेहूदा मजाक बनाना और गलत तरीके से दर्शाना एक घटिया सोच और मानसिकता है।
इस प्रकार के स्कूलों की तुरंत प्रभाव से मान्यता रद्द करनी चाहिए। pic.twitter.com/9mLWP837Xv— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) November 7, 2021
This now has been very common to, first defame #LordRama and #Hinduism by presenting derogatory skit and then apologize for that.
The same thing did by the #aiimsdelhi student and now #StMarrySchool did the same as well.
You can imagine the ideology on secularism of this school pic.twitter.com/t8rrDjLH1J
— V!kasH K Kushwaha 🇮🇳 (@Only4Vikash) November 7, 2021
स्कूल पर एफ आई आर दर्ज करवा दी गई है #deepak tohana pic.twitter.com/6eHTRK5a4M
— Kamal Singla (@message2singla) November 7, 2021