पिता से छुट्टी लेकर जल्दी घर आने का किया था वादा, लेकिन दोस्त ने ही दाग दी गोली और उजाड़ दिया घर

0
Promised to come home early after taking leave from father, but friend only shot and destroyed the house

छत्तीसगढ़ क्षेत्र से एक मामला सामने आया था जिसमे एक सीआरपीएफ के जवान ने अपने ही दोस्तो पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। उनमे से एक कैमूर के धनजी सिंह (35 वर्ष) की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नुआंव थाना क्षेत्र के एवती गांव के रहने वाले महेंद्र सिंह के 3 बेटे है। इनका बड़ा बेटा किसान है, दूसरा बेटा CRPF का जवान जम्मू-कश्मीर में तैनात है। तीसरे बेटे धनजी थे, जो CRPF जवान के तौर पर छत्तीसगढ़ में तैनात थे।

धनजी सिंह 2012 में 50 वीं बटालियन के CRPF जवान बने थे। धनजी की शादी साल 2014 में रूपा देवी से हुई थी। उनके 2 बेटे भी हैं। मिली सूचना के अनुसार, धनजी सिंह सितंबर में 10 दिनों की छुट्टी पर घर आया था। रविवार की रात 8:30 बजे फोन पर बात हुई थी। उन्होंने कहा कि सब ठीक है और मैं छुट्टी लेकर 11 नवंबर को घर पहुंच जाऊंगा। बेटे के घर आने की खुशी मना रहे थे।

लेकिन सोमवार की सुबह परिवार वालो को उसके मौत की खबर मिली। बेटे की मौत की खबर सुनकर पूरा परिवार सदमे में है। वहीं धनजी की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी से फोन पर 11 नवंबर को आने का वादा किया था जो कि अब अधूरा रह गया और दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।ALSO READ THIS:स्कूल में उड़ाया गया भगवान श्री राम का मजाक, ओलंपिक खिलाड़ी ने करी मान्यता रद्द करने की मांग, देखिए वीडियो

ALSO READ THIS:सुकमा में CRPF जवान ने अपने ही साथियों पर चला दी गोलियां, 4 जवानों की मौत, तीन घायल..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here