दुखद: उड़ान के दौरान विमान और हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर…

0
Two soldiers died during after plane and helicopter collided during flight

आपको बता दें कि अमेरिका की एरिज़ोना फीनिक्स हवाई-अड्डे के पास उड़ान के दौरान एक छोटे विमान के साथ हेलीकाप्टर की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर मैदान में गिर गया। जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर में सवार दो लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद विमान को सुरक्षित तरीक़े से नीचे उतारा गया। उसमें सवार फ़्लाइट इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी पायलट को कोई खरोंच तक नहीं आयी। यह घटना शुक्रवार को चैंडलर शहर में हुई।

पुलिस सार्जेंट जेसन मैकलिमंस ने बताया कि ज़मीन पर कोई भी घायल नहीं हुआ लेकिन हवाई अड्डा कई घंटों तक बंद रहा। इस घटना की सूचना फ़ायर डिपार्टमेंट को सुबह क़रीब 8बजे दी गई थी। फ़ायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना था कि हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी जिस पर जल्द ही क़ाबू पा लिया गया था। साथ ही उन्होंने मलबे में दबे दो शब्द भी बरामद किए।

अस्पताल की जाँच कार्यालय द्वारा दोनों शवों की पहचान की जा रही है। चैंडलर पुलिस के मुताबिक़ संचालन क्वांटम हेलीकाप्टर और विमान का संचालन फ़्लाइट ऑपरेशन अकैडमिक कर रही थी। घटना के बाद विमान में केवल दो ही लोग सवार थे। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड द्वारा हादसों के कारणों की जाँच की जा रही है।

READ ALSO: जेसीबी पर निकली बारात, दूल्हा दुल्हन को देख चौंक गए लोग, आप भी देखिए यह वीडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here