उत्तरप्रदेश में कार के अंदर गेम खेलने से दम घुटने के कारण एक बच्चे को मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गेम खेलते खेलते कार का दरवाजा लॉक हो गया। बच्चा दरवाजा खोल नहीं पाया जिसके चलते उसकी दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना यूपी के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गांव बरारी की है। बच्चे की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
बताया जा रहा है कि बरारी गांव का निवासी रिंकू अग्रवाल अपने भाई के साथ किराना स्टोर चलाता है। बुधवार शाम 7 बजे दुकान बन्द करकर रिंकू घर आया तो उसके 8 वर्षीय बेटे कृष्णा ने गेम खेलने के लिए उसका मोबाइल ले लिया। फिर वह गेम खेलने लगा। रात में सोने से पहले जब कृष्णा किसी को नजर नहीं आया तो उन्होंने उसे इधर उधर ढूंढा। लेकिन कृष्णा कहीं नहीं मिला। परिजन काफी घबरा गए। इसके बाद रात लगभग 10:30 बजे कार की खिड़की के अंदर कृष्णा नजर आया।
परिजनों ने कार का गेट खोला तो वह अंदर बेहोश पड़ा हुआ था। फिर परिजन कृष्णा को तुरंत स्वर्ण जयंति अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर ने वहां कृष्णा को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुन परिवार की महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि शाम को रिंकू अग्रवाल जब दुकान से घर आए तो कृष्णा ने गेम खेलने के लिए उनका फोन ले लिया। इसके बाद कृष्णा गेम खेलने के लिए कार में बैठ गया। जब कृष्णा से गाड़ी का गेट नहीं खुला तो उसकी दम घुटने से मौत हो गई।
READ ALSO: मोबाइल चोरी की घटना से परेशान ग्रामीणों ने चोर को बंधक बना कर पेड़ से बांध दिया, देखिए वीडियो..