अच्छी खबर: 12वीं पास बेटियों को नौकरी के लिए जापान भेजेगी उत्तराखण्ड सरकार…. आवेदन शुरू

0
Uttarakhand government will send 12th pass girls to Japan for jobs
Uttarakhand government will send 12th pass girls to Japan for jobs (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड सरकार ने 12वीं पास बेटियों के लिए जापान में नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए एक विशेष योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, राज्य की होनहार बेटियों को जापान में रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इसी के साथ कोर्स पूरा होने के बाद, उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा और चयनित उम्मीदवारों को सीधे केयर गिवर जॉब करने का अवसर भी मिलेगा। तो वहीं आवेदन प्रक्रिया पहले से ही शुरू हो चुकी है, और इच्छुक उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

बता दे कि उत्तराखंड सरकार की मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के तहत 12वीं पास बेटियों को विदेश में नौकरी के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इस योजना के लिए आयु सीमा 19 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है और सेवायोजन विभाग इन बेटियों को विदेश में रोजगार दिलाने के लिए काम कर रहा है।

वहीं जापान में केयर गिवर जॉब के लिए 12वीं पास बेटियों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, जिन्होंने जीडीए कोर्स किया हो या जापानी भाषा सीखने में रुचि हो। जिसमें विदेश रोजगार प्रकोष्ठ की ईमेल आईडी mccsahaspur@gmail.com पर अपना आवेदन भेजकर लड़कियां विदेश में नौकरी के अवसरों का लाभ उठा सकती हैं। जिसमें की आवेदन प्रक्रिया निशुल्क है। चयनित बेटियों के लिए विभाग की ओर से एक सुनहरा अवसर है, जिसमें उन्हें निशुल्क जापानी भाषा का 6 महीने का कोर्स करवाया जाएगा। इसके बाद उन्हें जापान में केयर गिवर जॉब के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

चयनित बेटियों को जापान में देखभाल संबंधी नौकरी में एक से डेढ़ लाख रुपए का वेतन मिलेगा, साथ ही सरकार की ओर से निशुल्क जापानी भाषा का कोर्स, भोजन और आवास की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी। बताते चले कि जापान में देखभाल संबंधी नौकरी के लिए एएनएम पास बेटियां भी आवेदन कर सकती हैं। जून में विभाग नया बैच शुरू करेगा, जिसमें चयनित बेटियों को निशुल्क जापानी भाषा का कोर्स और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here