Uttar pradesh: अपनी जान की परवाह किए बिना सिपाही ने नहर में कूदकर बचायी युवक की जान….

0
Brave soldier saved the life of a person by jumping into the canal

आपको बता दें कि एक बार फिर UP पुलिस ने अपने साहस से पूरे प्रशासन का नाम रोशन किया है। यह मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती ज़िले के गिलौला थाने का है। गिलौला थाने में सिपाही शैलेन्द्र सिंह तैनात हैं। वह अपने बेड पर गश्त पर निकले थे तभी उनको सूचना प्राप्त हुई कि चेतिया मुरार गाँव के पास नहर में एक अज्ञात व्यक्ति कूद गया है।

जानकारी मिलते ही शैलेंद्र मौक़े पर पहुँचे और उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में छलांग लगा दी। काफ़ी मशक़्क़त के बाद उन्होंने युवक को बाहर निकाला और नहर के किनारे लेकर पहुँच गए। लोग उनकी बहादुरी और साहस की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं वहीं हर बाज़ार हर मोहल्ले में उसकी इस बहादुरी के चर्चे हो रहे हैं।

यह पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी कई बार UP पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचायी हो। इससे पहले अलीगढ़ में दरोग़ा आशीष कुमार ने गंगनहर में डूब रहे एक विकलांग व्यक्ति को बचाने के लिए नहर में कूदे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुआ था। इस घटना के चलते दारोग़ा आपको प्रशासन की तरफ़ से सम्मानित किया गया था।

READ ALSO: देहरादून: हिन्दू और मुस्लिम महिला ने एक-दूसरे के पति को दी किडनी, बच गई दोनों की जान….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here