यूपी के बरेली में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि मदरसे में पढ़ाई के दौरान उसकी युवक से मुलाकात हुई। धीरे धीरे दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। इसके बाद शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। अब जब युवती गर्भवती हो गई तो आरोपी ने पीड़िता को जबरदस्ती गर्भपात की दवाई खिला डाली।
पुलिस के अनुसार पीड़िता बहेड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसने पुलिस से शिकायत में कहा कि साल 2016 में मदरसे में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात शेरगढ़ निवासी एक युवक से हुई। इसके बाद दोनों में नजदीकियां बड़ी और प्यार हो गया। फिर दिसंबर 2016 में आरोपी युवक ने जबरदस्ती युवती के साथ संबंध बनाए। उसके बाद लगातार कई बार शादी का झांसा देकर आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती ने यह भी बताया कि जब भी वह शादी की बात कहती तो युवक घरवालों को शादी के लिए मनाने की बात कहकर बात टाल देता था।
युवती ने बताया कि अगस्त 2021 में वह गर्भवती हो गई। युवती ने इसकी जानकारी युवक को दी। युवक ने कहा कि घरवाले निकाह के लिए मान गए हैं लेकिन उनकी इसके लिए बच्चा गिराना होगा। फिर युवती को आरोपी ने गर्भपात की दवाई खिला दी। 20 सितम्बर को युवती के परिजन आरोपी के घर पहुंचे और उनसे निकाह के लिए बातचीत की। लेकिन आरोपी के पिता और भाई उनपर भड़क उठे और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया।
READ ALSO: पुलिसकर्मी को मुस्लिम समुदाय ने ही पीटा? जानिए सच्चाई…