शुक्ला/लखनऊ: मामला लखनऊ का है, जहां पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बता रहा था और अपनी पहचान छिपाकर लड़कियों से झूट बोलकर शादी करता था। जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम आबिद हवारी है जो आजमगढ़ का निवासी है। वह पहले से ही शादीशुदा है। यही नहीं उसके पांच बच्चे भी है।वह सभी जगह अपना धर्म छिपाता फिर रहा था और हिंदू लड़कियों को झूठ बोलकर अपना नाम आदित्य सिंह बता रहा था। उसने दो हिंदू लकड़ियों से पहचान छिपाकर शादी की।और शादी के बाद उन लड़कियों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाब बना रहा था। इसी साल के फरवरी में आबिद ने तीसरी शादी की।
पुलिस को इस बात की जानकारी उसकी दूसरी पत्नी जो किलखनऊ में इंदिरानगर सेक्टर-9 की निवासी है ने दी। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने खुद को क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बता कर अपनी पहचान छिपाई और उसे प्रेमजाल में फसंकर इसके साथ शारीरिक शोषण करता था।इसके बाद जब युवती ने उसे शादी के लिए बोला तो उसने तब अपनी असली पहचान बताई और निकाह कर अपना धर्म परिवर्तन कर दिया। लेकिन इस साल 2021 में फरवरी माह में आरोपी ने मध्य प्रदेश के ओरछा निवासी एक युवती से हिंदू बनकर शादी कर ली।
यह खबर मिलते ही महिला ने इंदिरा नगर थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।आरोपी के खिलाफ लव जिहाद, धोखाधड़ी, बलात्कार की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई गई। जब पुलिस ने एक्शन लेकर जांच पड़ताल करनी शुरू की तो पता चला कि युवक शादीशुदा और पांच बच्चों का पिता है।साथ ही छान बीन में पुलिस को उसकी आदित्य सिंह नाम की वोटर आईडी मिली,जिसके बाद पुलिस ने तुरंत ही उसे गिरफ्तार कर लिया है।