कोरियर बॉय बनकर घर में करते थे entry, फिर घर का कीमती सामान लेकर हो जाते थे फरार….

0
Police caught 5 decoits who used to commit robbery by becoming a courier boy

उत्तरप्रदेश की मथुरा पुलिस ने कोरियर बॉय गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी कोरियर बॉय बनकर पहले घर में घुसते थे, फिर हथियार दिखाकर उन घरों में लूटपाट करते थे। पुलिस ने आरोपियों से 15 हजार रूपए, कुछ सोने के जेवर और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा कि 10 जून को ये आरोपी द्वारकापुरी निवासी डॉक्टर सुधा के यहां कोरियर बॉय बनकर गए थे। इसके बाद हथियार दिखाकर कोरियर बॉय गिरोह ने घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घर से समान चोरी करने के बाद यह गिरोह फरार हो गया।

इसके बाद पुलिस और स्वोट टीम ने थाना शहर कोतवाली के अंतर्गत चेकिंग करनी शुरू कर दी। चैकिंग के दौरान गिरोह के पांचों सदस्यों को दबोच लिया गया। बताया जा रहा है कि पांचों बदमाशों के खिलाफ पहले से ही कई थानों में मुकदमा दर्ज है।

पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से 15 हजार नकद, सोने का बना एक हार और 2 कंगन ही बरामद हुए हैं। पुलिस ने इनसे एक एचटीसी का मोबाइल, कारतूस और 1 टाटा की गाड़ी भी बरामद किया। आरोपियों की गाड़ी में से दो फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद किया गया।

READ ALSO: डीजीपी ने कोरोना महामारी में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here