आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए किसानों और केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के बीच झड़प में चार किसान समेत एक पत्रकार,बीजेपी कार्यकर्ता और एक ड्राइवर की मौत हो गई। इस घटना के बाद से ही लाखो वीडियो सामने आ रही है। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखाया गया है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के ड्राइवर को भीड़ पीटते हुए नज़र आ रही है और वह उनसे अपने रहम की भीख माँग रहा है। वहाँ मौजूद लोग उससे यह उगलवाना चाहते थे की टेंनी ने ही लोगों को कुचलने के लिए कार भेजी है। भीड़ ने उसे इतना पीटा की बाद में उसकी मौत हो गई ।
साथ ही दिखाया गया है कि ड्राइवर ज़मीन पर लेट कर ख़ुद को छोड़ने की भीख माँग रहा है।वहाँ मौजूद 3-4 लोग हाथों में डंडे लिए उसकी पिटाई कर रहे हैं। वह कई बार चिल्लाता रहा कभी कहता है दादा छोड़ दो तो कभी कहता है भैया छोड़ दो लेकिन किसी ने उसकी एक ना सुनी। ड्रायवर के सिर से काफ़ी खून बह रहा है और वह घबराया हुआ है।
ड्राईवर – दादा छोड़ दो… मैं गाड़ी चढ़ाने के लिए नही आया..
आंदोलन कारी- मान लो कि तुम्हे टेनी ने भेजा है. छोड़ देंगे, मान लो
अंत में आंदोलनकारियों ने ले ली ड्राईवर की जान#Lakhimpur #lakhimpurkhiri pic.twitter.com/E8plrMxdYL— Avinash Tiwari (@Avi_jaihind) October 4, 2021
लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद अजय मिश्रा के छोटे बेटे आशीष मिश्रा पर FIR दर्ज की गई। दर्ज मामले में आशीष मिश्रा पर हत्या और गैर इरादतन हत्या की धारा लगायी गई है। इस पर IG रेंज लक्ष्मी सिंह का कहना है कि आशीष मिश्रा उर्फ़ मोनु और 20 अज्ञात व्यक्तियों पर धारा 147, 148, 149, 302, 130 बी, 304ए के तहत मुक़दमा दर्ज करवाया गया है।
अगर वो किसान थे तो इतने बेरहम कैसे?? pic.twitter.com/FuiWUhcIpE
— Shashi Kumar (@iShashiShekhar) October 3, 2021
रविवार को तिकुनिया क़स्बे में कृषि क़ानून का विरोध कर रहे किसान और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के छोटे बेटे आशीष मिश्रा उर्फ़ मोनू के बीच झड़प हो गई। इसी दौरान आशीष मिश्रा की गाड़ी से कुचलकर चार किसान और अन्य पाँच लोगों की मौत हो गई। जिसमें कई लोग भी घायल हुए। जान बूझकर किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप में ग़ुस्से में आए किसानों ने मंत्री के बेटे की दो गाड़ियों पर तोड़फोड़ कर आग लगा दी। जैसे तैसे कर मंत्री के बेटे ने भागकर अपनी जान बचा ली लेकिन इस बीच उनके ड्राइवर की भीड़ ने पीट पीट कर हत्या कर दी।
Listen to protestors … Are they peaceful farmers ?
They are political stooge with agenda … #LakhimpurKheri #Lakhimpur #लखीमपुर_किसान_नरसंहार pic.twitter.com/CSpAT5Rut2— ੴ WTR 📢 (@DearRanjeeta) October 3, 2021
READ ALSO: ट्रैफिक जाम देखने के लिए उतरना आदमी को पड़ गया भारी, बंदर 1 लाख रुपए की पोटली ले भागा…