मानवता हुई शर्मशार: हल्द्वानी मे चोर ने मोबाइल के लिए लड़की को नहर में धकेल दिया, श्रमिको ने बचाई जान..

0
A girl pushed into a canal for mobile in Haldwani

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में एक घटना सामने आई है कि सिडकुल में काम करने वाली एक युवती को एक युवक ने पास की नहर में धक्का दे दिया। युवती बहने लगी तो लोगों ने आस पास के लोगों ने आकर उसे बचाया। यह मामला टीपीनगर पुलिस चौकी पहंच चुका है और युवक मौके से ही फरार बताया जा रहा है।

युवती आंचल सिडकुल में काम करने वाली देवलचौड़ खाम के रघुनाथ पुरम इलाके में रहती है। आंचल रोज की तरह सोमवार की शाम को साढ़े सात बजे करीब स्टाफ की बस में बैठ कर देवलचौड़ चौराहे पर पहुंची और तभी जब वौ पैदल अपने घर जाने लगी तो वहां स्थिट एक हाईस्कूल के पीछे खड़े एक व्यक्ति ने आंचल से उसका मोबाईल छीनने की कोशिश की मगर आंचल के मोबाइल न देने पर उस युवक को गुस्सा आ गया और फिर उसने सीधे युवती को नहर में धक्का दे दिया और खुद वहां से भाग गया।

नहर का बहाव इतना तेज़ होने के कारण युवती बहने लगी और बहते – बहते युवती ज़ोर ज़ोर से बचाव जाने के लिए चिलती रही। जैसे ही युवती की चीख 100 मीटर दूर स्थित फ्रेंडस आटो केयर वर्कशाप के श्रमिकों तक पहुंची तो जल्दी से श्रमिकों ने मौके पर पहुंच कर बड़ी समझदारी से युवती को नहर से बाहर निकाल दिया। युवती के बाहर आने पर श्रमिकों को उसका बैग भी मिला जो घटना के दौरान वहीं गिर गया था।
और मंगलवार को यह मामला टीपीनगर चौकी पहुंच गया।

ग्राम प्रधान के नेतृत्व में लोग चौकी पहुंचे थे और जहां उन्होंने घटना पर गुस्सा जताया और बदमाश को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग भी की। क्षेत्रवासि बताते हैं कि देवलचौड़ हाईस्कूल के आसपास सुबह से देर रात तक नशेड़ियों का आना जाना लगा रहता है। इससे पहले भी यहां कई घटनाएं घट चुकी हैं। क्षेत्रवासियों की मांग है कि पुलिस को जल्द एक्शन लेना चाहिएं ताकि आने जाने वाली बेटियों को भविष्य में ऐसी परिस्थितियों का सामना ना करना पड़े।

यह भी पड़िए:सड़क हादसे में चली गई थी आंखों की रोशनी, लेकिन हार नहीं मानी और अब हल्द्वानी मे बन गई शिक्षक..

यह भी पड़िए:उत्तराखंड: चुनाव का भूत इस कदर सवार की दोस्त की बीवी ली उधार,जीतने के बाद बदली नीयत और फिर दोस्त का ही करवा डाला…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here