दुखद: पानी में डूबने से हुई सेना के पैरा कमांडो कैप्टन की मौत..डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी…

0
Army para commando captain died due to drowning in water ..

राजस्थान के जोधपुर में सेना के पैरा कमांडो कैप्टन अंकित गुप्ता की अभ्यास के दौरान पानी में डूबने से मौत हो गई। कैप्टन की उम्र अभी सिर्फ 28 साल ही थी। कैप्टन अंकित 10 पैरा में तेनाथ थे। 10 पैरा के कुछ कमांडो युद्धभ्यास में शामिल हुए जिसमे 4 कमांडो पानी में हेलीकॉप्टर को मदद से नीचे झील में उतरे लेकिन उसके बाद सिर्फ 3 पैरा कमांडो ही पानी से बाहर निकले ,और कैप्टन अंकित का काफी देर इंतज़ार किया । फिर काफी देर रुकने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमे कैप्टन का कुछ पता नहीं चल सका। 10 पैरा कमांडो की यह सेना खास यूनिट है जो कि राजस्थान में युद्ध के लिए तैयार की जाती है ।गुरुवार को यह खबर सामने आई जोकी बहुत ही खतरनाक थी, और वहीं ये भी साबित होता है कि हमारे सैनिक कितनी मुश्किलों से रेस्क्यू ऑपरेशन को अपनी जान पर खेल के पूरा करके आते है।

कैप्टन अंकित जोकि गुरुग्राम में रहते थे उनकी शादी अभी साल 2020 में हुई थी सूत्रों के मुताबिक कैप्टन अंकित ने एक्सरसाइज के दौरान 3 लोगों को हाथ पकड़कर बाहर आ रहे थे, लेकिन उनका पैर फिसलने के कारण वह पानी में जा गिरे ।इस झील में जो हादसा हुआ वह एक आर्टिफिशियल झील है और जोधपुर से करीब 8 किलोमीटर दूर पश्चिम में है । इस झील को प्रताप सिंह ने बनवाया था जोधपुर के आसपास के इलाकों को पानी पीने की सप्लाई में यह झील काम आती है। यह झील 46 फीट गहरी है।

इसको भी पड़े:उत्तराखंड का चीन को सबक, अब नहीं मिलेगी चीनी कंपनियों को विकास योजनाओं में भागीदार….

कैप्टन अंकित कि जिस एक्सरसाइज के दौरान मौत हो गई उसमें उन्हीं के जवानों को एक डूबते हुए व्यक्ति की जान बचाने वाले अभ्यास को पूरा करना था, उन्हें डूबने वाले व्यक्ति को पकड़ कर उसे सुरक्षित हेलीकॉप्टर की मदद से ऊपर लाना था। 10 पैरा के जवानों ने पहले कैप्टन अंकित को तलाशने की कोशिश की लेकिन जब कुछ नहीं हो सका तो उन्होंने अपने सीनियर अधिकारी को जानकारी देदी थी और इसके बाद मौके पर पुलिस और राज्य के आपदा प्रबंधक की टीम भी पहुंची मगर कैप्टन अंकित को तलाशा नहीं जा सका।

इसको भी पड़े:उत्तराखंड के इस नगर में एसएसपी ने 10 सिपाहियों को किया बर्खास्त, जानिए क्या रहा कारण…

इसको भी पड़े:हाईवे किनारे कच्ची शराब बेचते हुए पकड़ी गई महिला, घर मे छापेमारी के दौरान पुलिस ने कच्ची शराब और हजारों रुपये किये बरामद

इसको भी पड़े:रोजगार के लिए मजबूरी में विदेश गए थे शूरवीर, फिर ओमान के सुल्तान के साथ 15 विदेश यात्राएँ की…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here