दन्या हत्याकांड को हुए काफी दिन हो गये हैं। भुवन जोशी की हत्या के आरोप में पुलिस ने सलपड़ा गाँव से 11 लोगों की भी गिरफ्तारी की है। सोशल मीडिया पर भी अनेकों वीडियो वायरल हो रही है। पुलिस ने लोगों से विनती की है कि केस से जुड़े किसी भी प्रकार की वीडियो या फ़ोटो को शेयर न करें। इन सबके बावजूद लोग सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर रहे हैं। हद तब हुई जब सोशल मीडिया पर कुछ लोग नाबालिक लड़की की पहचान उजागर कर रहे हैं।
अल्मोड़ा के एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस के फेसबुक पेज से जानकारी देते हुए कहा कि कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पीड़िता लड़की की पहचान उजागर की जा रही है। कई चेनल और लोग लड़की की पहचान उजागर कर रहे हैं।
एसएसपी ने यह भी कहा कि “नाबालिग लड़की की पहचान उजागर कर उसकी गरिमा के खिलाफ लोग सोशल मीडिया पर अनेकों बातें लिख रहे हैं। इसलिए कुछ चैनलों के खिलाफ पॉस्को एक्ट व जेजे एक्ट के तहत कार्यवाही करने हेतु मुकदमा दर्ज किया गया है। नाबालिग लड़की की पहचान सबके सामने लाना कानूनी अपराध है। सभी से विनती है कि वे ऐसा न करें अन्यथा पुलिस उन लोगों के कार्यवाही करने के लिये मजबूर हो जाएगी।
दन्या हत्याकांड: किशोरी की पहचान उजागर करने वालो के खिलाफ केस होगा दर्ज, पुलिस ने कहा यह कानूनी अपराध है…#danyahatyakand #BhuvanJoshi pic.twitter.com/391K320NAc
— Dainik circle (@dainikcircle) May 4, 2021
Also Read This:सामने आया भुवन जोशी का धमकी देने वाला ऑडियो…आप भी सुनिए..