जहां कोरोना महामारी के प्रभाव से सभी लोग परेशान थे, अब वहां महंगाई ने भी लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। महंगाई के बढ़ते हुए स्तर को देखते हुए सभी लोग परेशानी में आ गए है। चीजों की कीमतें आसमान छू रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी होती है, तो राष्ट्रीय स्तर पर भी इसका असर देखने को मिलता है। सबसे ज्यादा कीमतों में बढ़ोतरी तेल के कच्चे पदार्थो में हो रही है। पेट्रोल, डीजल, गैस इत्यादि इनकी कीमते बढ़ती ही चली जा रही है।
उत्तराखंड की बात करे तो यहां पेट्रोल की कीमत 95 रुपए है। लेकिन इन सब के बीच एक बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड सरकार पेट्रोलियम पदार्थो में लगने वाले टैक्स को कम करने का विचार विमर्श कर रही है। हालांकि इस बारे में अभी केवल विचार विमर्श किया जा रहा है, लेकिन बात के संकेत स्वयं सीएम तीरथ सिंह रावत ने रामनगर के ढिकुली में भाजपा के चिंतन शिविर में मीडिया के सामने दिए है। विचार विमर्श कर जल्दी ही सरकार इस बात की पुष्टि कर इसकी घोषणा करेगी।