रानीखेत में कुमाऊँ रेजीमेंट सेंटर एवं जिला प्रशासन अल्मोड़ा ने मिलकर एक अस्पताल बनाया। इस अस्पताल में 50 बेड और 10 ऑक्सीजन बेड है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अस्पताल से रानीखेत के आसपास के लोगों को फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि अस्पताल में ऑक्सीजन बेड की संख्या भी बढ़ाई जाए।
अगले कुछ दिनों में DRDO के सहयोग से एक अस्थायी कोविड अस्पताल हल्द्वानी और ऋषिकेश में भी बनाया जाएगा। इससे राज्य के नागरिकों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए हमें अभी से ही तैयार रहना होगा। हमें सीएचसी, पीएचसी अस्पतालों स्तर के अस्पतालों को भी मजबूत करना होगा।
मुख्यमंत्री ने कोरोना के खिलाफ जनता से जागरूक होने की भी अपील की। साथ ही उन्होंने ग्रामीण इलाकों में टेस्टिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए। आशा, आंगनवाड़ी और ग्राम समिति के जरिये होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे मरीजों तक डोर टू डोर कोविड किट पहुंचाने पर भी चर्चा हुई। बता दें, अस्पताल के इस इस वर्चुअल उद्घाटन के दौरान कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर आइएस सोमवाल, अल्मोड़ा जिलाधिकारी नितिन भदौरिया और जिला प्रशासन में कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
READ ALSO: जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ था कि कोहली को सचिन के पैरों पर गिरना पड़ा..