ट्रेन हादसे में शहीद प्रदीप रावत का शव पहुंचा गांव, कई नम आंखों ने दी श्रद्धांजलि….

0
Dead body of martyr Pradeep rawat reached village was died in train accident

आपको बता दें कि उत्तराखंड के देवप्रयाग एक दुखद खबर सामने आयी है। जहाँ देवप्रयाग के मूल्यागाँव ये निवासी प्रदीप रावत की ट्रेन हादसे के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक़ प्रदीप रावत 10वी गढ़वाल राइफल में तैनात थे। वह अपनी पूरी यूनिट के साथ दिल्ली से भटिंडा जा रहे थे। ट्रेन हादसे के दौरान वह शहीद हो गए। बुधवार की देर रात को उनका पार्थिव शरीर उनके गाँव पहुंचाया गया। गुरुवार की सुबह यानी बीते कल उनके परिजनों द्वारा उनके पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी गई।

वही उनके साथ मौजूद रायवाला से सेना की एक टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। साथ ही गाँव में उनके आखिरी दर्शन के लिए हजारो लोगों की भीड़ उमड़ी थी। सारे ग्रामीणों ने नम आँखों से शहीद प्रदीप रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि प्रदीप रावत अपने पीछे अपनी पत्नी, छह वर्षीय बेटी और पाँच महीने के बेटे को छोड़कर चले गए हैं। प्रदीप के पिता की भी ट्रेन हादसे में मृत्यु हो गई थी और उनके भाई की भी कुछ वर्ष पहले नदी में डूबने से मौत हुई।

READ ALSO: हल्द्वानी: एकतरफा प्यार में 16 वर्षीय नाबालिग की नृशंस हत्या, दो लड़कों ने मारकर जंगल में फेंका….

READ ALSO: उत्तरप्रदेश: देह व्यापार के लिए 60 हजार में खरीदी किशोरी, कई दिनों तक घर में बंधक बनाकर रखा, ऐसे हुआ मामले का खुलासा….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here