हर क्षेत्र में देवभूमि की बेटियां अपने साथ-साथ अपने राज्य का भी नाम रोशन कर रही है चाहे वह खेल हो या सेना में कोई पद हो। वो कहते हैं ना जहां चाह होती है वहीं राह होती है, एक बार फिर से पौड़ी गढ़वाल जिले के छोटे से गांव राठ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जल्लू क्षेत्र की निवासी नीतू रावत ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बन अपने परिजनों के साथ पूरे उत्तराखंड का भी नाम रोशन किया है। आपको बता दें कि वर्तमान में लेफ्टिनेंट कर्नल नीतू रावत कोलकाता आर्मी अस्पताल में तैनात है। उनके पिता रिटायर्ड सूबेदार गोविन्द सिंह रावत वर्तमान में देहरादून के बालावाला में रहते हैं। यह कहा जा सकता है कि नीतू को सेना में जाने की प्रेरणा अपने पिता से ही प्राप्त हुई है।
इस उपलब्धि के लिए छेत्र विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से लेफ्टिनेंट कर्नल नीतू रावत को बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि राठ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जल्लू निवासी बिटिया नीतू रावत ने लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर राठ के साथ ही मेरी विधानसभा श्रीनगर को भी गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि के लिए नीतू को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
READ ALSO: बम धमाके में 13 सैनिकों समेत 50 लोगो की मौत, लांसो के ढेर में तब्दील हुआ पूरा एयरपोर्ट…देखिए
READ ALSO: दिल्ली से उत्तराखंड गए पर्यटकों की कार गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में हुई दो लोगों की मौत….