चंपावत से यूपी तक चरस की सप्लाई करने वाला तस्कर हुआ गिरफ़्तार, आरोपी इतने किलो चरस के साथ पकड़ा गया..

उत्तराखंड के चंपावत में पुलिस ने एक युवक को 3.100 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

0
Drug supplier arrested in champawat supplies drugs from uttarakhand UP

उत्तराखंड के चंपावत में पुलिस ने एक युवक को 3.100 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। इन दिनों उत्तराखंड में नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्ती पेश की जा रही है और इनके खिलाफ एक्शन लिये जा रहे हैं। लोहाघाट पुलिस और एसओजी की टीम ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के खिलाफ दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने क्षेत्र में इन दिनों नशा कारोबारियों के खिलाफ सख्तायी दिखाई है। इसी के चलते उन्होंने मान सिंह नाम के एक व्यक्ति को 3 किलो और 100 ग्राम चरस के साथ हिरासत में लिया।

यह भी पढ़े: इस बार हजारों युवा पहनेंगे उत्तराखंड पुलिस की वर्दी, जानिए कितने पदों पर होने जा रही है भर्ती…

आरोपी मान सिंह ने कहा कि वह टनकपुर, पीलीभूत, खटीमा में चरस सप्लाई करता था। उसने कहा कि वह यूपी के कई मैदानी इलाकों में भी चरस की सप्लाई करता था। आपको बता दें, आरोपी तस्कर मान सिंह को पकड़ने वाली पुलिस की टीम में सीओ ध्यान सिंह, एसआई हरीश प्रसाद, कांस्टेबल एसओजी मनोज बैरी, एसओ मनीष खत्री, मतलबू खान, देवेंद्र मेहता सुनील कुमार, राकेश रौंकली, भुवन पांडेय और कांस्टेबल नवल किशोर जैसे प्रतिभाशाली लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here