उत्तराखंड: बारिश के चलते बस स्टैंड के पास सड़क धंसने से मलबे के साथ खाई में गिरी कार, चालक की हुए मौत…

0
Due to rain the car fell into the ditch along with the debris near the bus stand

आपको बता दें कि बारिश के मौसम में उत्तराखंड में लगातार कोई ना कोई दुर्घटना की खबर आती रहती है। इसी बीच एक खबर अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक से आई है। सल्ट के नानणकोटा बस स्टैंड के पास सड़क धंसने से एक कार मलबे के साथ खाई में समा गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य तीन घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जिसमें 2 बच्चे भी शामिल थे।

कार चालक देवेंद्र बंगारी डबरा गांव सल्ट के निवासी थे। वह विकासखंड इनलो से क्वैरला जा रहे थे। वाहन में तीन लोग और सवार थे। सड़क धंसने से उनकी कार मलबे के साथ खाई में जा गिरी। कुछ ग्रामीणों की मदद से लोगों को थाई से बाहर निकाला गया। जिसमें कार चालक पहले ही दम तोड़ चुके थे।

वाहन में बैठे मोहन सिंह और उनके 11 साल की बेटी और 9 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए उसके बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही कार चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत ले जाया गया। क्षेत्रीय विधायक महेश जीना ने मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और साथ ही घायलों के बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया।

READ ALSO: उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंप, एक लाख की आबादी हो सकती है प्रभावित, वैज्ञानिक..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here