उत्तराखण्ड: यहां शोरूम से 3 लड़कियों ने किए जूते चोरी, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात..

0
Showroom video Shoes stolen by 3 girls in Srinagar Garhwal

आज कल की दुनिया मे अगर हम सोचे कि सिर्फ लड़के ही बदमाश और छोर उचके होते है तो ऐसा कुछ नही है। लड़कियां भी कहीं न कहीं गलत होती है। वो भी चोरी करती और दादागिरी करती है। अब आप खुद ही इस वायरल वीडियो को देख कर पता लगा लेंगे की ऐसा सच मे होता है। ये वायरल वीडियो श्रीनगर गढ़वाल का है।

जहां तीन लड़कियां दुकान में जूते देख रही थी और मौका मिलते ही उन्होंने जूते बैग में डाले और वहां भाग गई। मिली जानकारी के अनुसार, श्रीनगर में तीन लड़कियां दुकान में जूते देखने आई थी। दुकानदार ने बताया कि इन्होंने एक जूते को कई बार देखा और फिर वापिस रख दिया। जूते देखते-देखते उन्होंने दुकान वाले को अपनी बातों में फसाए रखा और जैसे ही उसकी नज़र उन पर से हटी उन्होंने अपने कपड़ों में जूते चुरा कर रख लिए।

जब दुकानदार को दुकान में जूते कम लगे तो उसने सीसीटीवी कैमरा चेक कराया। सीसीटीवी फुटेज में साफ पता लग रहा था कि किस तरह तीनो लड़कियों ने जूते चुराए और वहां से भाग गई। आपको बता दे कि दुकानदार ने इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई शिकायत दर्ज नही कराई है। ALSO READ THIS:कचोड़ी के साथ प्याज नही मिलने पर लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा, रेहड़ी वाले पर जड़े थप्पड़, लात मारकर गिरा। दिया सारा खाना, देखिए वीडियो…

ALSO READ THIS:4 जवानों को मौत की नींद सुलाने वाले आरोपी जवान की हुई पहचान, 2012 में ड्यूटी छोड़ 10 महीने घर पर बैठा था…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here