अल्मोड़ा: कुछ महीने पहले हुई थी महिला की शादी, और अब जंगल में मिला महिला का जला शव…

0
The woman was married a few months ago, and now the burnt body of a woman found in the forest

रोजाना के कई घटनाएं चौकाने वाले होते है। ऐसे में अल्मोड़ा के द्वाराहाट बिंता मोटर मार्ग के पास 14 किलोमीटर जंगल से किसी नव विवाहिता का शव बरामद हुआ है।यह 20 से 25 वर्ष की नव विवाहिता का लगभग 5 दिन पुराना शव है।इस घटना से आसपास के इलाकों में सनसनी फ़ैल गई है।शव को गड्ढे में जिंदा जलाया गया है।शव पूरी तरह जलकर कंकाल बन चुका है,बस शरीर के कुछ ही हिस्से रह गए थे।मामले की अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है।

जैसे ही घटना की खबर पुलिस को मिली तो राजस्व पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां उन्हे मृतका की पैरों की उंगलियों पर बिछिए, हाथ की उंगलियों पर तीन अंगूठी मिली है।जांच पड़ताल जारी है,शव के पूरी तरह जलने पर शव का पता लगाना मुश्किल है लेकिन छानबीन अभी जारी है।आसपास के लोगों से भी पूछताछ चल रही है।

ALSO READ THIS:क्या भुवन को लड़की ने मिलने के लिए बुलाया था? आखिर भुवन क्यों गया था लड़की के गांव? सुनिए उसके 2 दोस्तो का इंटरव्यू…

ALSO READ THIS:बड़ी खबर: CRPF ने बदला अपना ड्रेस कोड, सिपाही से लेकर अफसर तक सभी पहनेंगे एक ही ड्रेस, जानिए आगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here