उत्तराखंड- SSP नैनीताल कार्यालय में तैनात महिला ASI की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत…

0
Uttrakhand woman asi who posted in ssp nainital died in a road accident
प्रतिकात्मक तस्वीर

किच्छा: अभी-अभी बहुत दुख की खबर आ रही है जहां, एसएसपी नैनीताल आफिस में तैनात महिला एएसआई की घर लौटते समय किच्छा के पास सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी मिली है की, पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और महिला एएसआई की मौत से जहां उसके परिजनों में कोहराम मचा है, वही पुलिस विभाग में शोक की लहर है।

जानकारी मिली है की, खटीमा के टनकपुर रोड निवासी 39 वर्ष महिला एएसआई कंचन सामंत पुत्री शोभन सिंह नैनीताल एसएसपी कार्यालय में तैनात थी। और शनिवार शाम को जब वो ड्यूटी पूरी होने के बाद अपने स्कूटी से अपने घर खटीमा को निकली थी। लेकिन रात नौ बजे के करीब किच्छा तीसरी मिल के पास उनकी स्कूटी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। ALSO READ THIS:थप्पड़बाज सूरजपुर कलेक्टर की मुख्यमंत्री ने कर दी छुट्टी, अब उनकी जगह यह Officer होंगे जिले के नए DM, जानिए क्या कहा मुख्यमंत्री ने….

और फिर उसके बाद दुर्घटना स्थल के पास स्थित ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाल चंद्र मोहन सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए।बताया जा रहा है की मृतका के मोबाइल में डायल नंबर पर फोन करने पर, मौके पर पहुंचे उनके भाई ने उनकी शिनाख्त कंचन सामंत के रूप में की। उसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के बताया की मृतका अपने बच्चे के साथ मायके में ही रहती थी। वहीं महिला एएसआई की मौत से जहां उसके परिजनों में कोहराम मचा है वही पुलिस विभाग में भी शोक की लहर है।

ALSO READ THIS:सोशल मीडिया में अनजान लोगों से दोस्ती कर अपने प्यार में फंसा रही महिलाएं, फिर ब्लैकमेल कर पैसों की कर रही मांग, पढ़िए पूरी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here