आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर बरेली सिवल लाइन का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ लोगों की भीड़ एक पुलिस कर्मी को पीट रही है।वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों द्वारा पुलिसकर्मी की पिटाई हो रही है वे मुस्लिम समुदाय के है। जहाँ पुलिस द्वारा उनका चालान काटने पर पुलिस कर्मी की जमकर पिटाई की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो राजस्थान के भरतपुर का है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिस पुलिसकर्मी की पिटाई हो रही है वह हरियाणा पुलिस का जवान है। यह पुलिसकर्मी एक प्रेमी जोड़े के भागने के बाद जिले में तलाशी करने आए थे। लौटते वक्त पुलिस की जीप से एक युवक टकरा गया था जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा हरियाणा पुलिस कर्मियों को लाठी और डंडों से जमकर पीटा गया। इससे साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा सरासर झूठ है।
पुलिस द्वारा चालान काटने पर मुसलमानों ने की उनकी पिटाई जो कानून को चुनौती है यह वीडियो बरेली सिविल लाइंस का बताया जा रहा है मेरी माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि इस केस की छानबीन की जाए। @myogiadityanath @myogioffice @Uppolice @kpmaurya1 pic.twitter.com/ezOy0hF9Cx
— Abhishek Upadhyay (@abhishe49457875) May 28, 2021
READ ALSO: अल्मोड़ा: पति को था पत्नी पर अवैध संबंधों को शक, पड़ोसी की गर्दन गंडासे से काटी, हालत गंभीर….