क्या आपने कभी ऐसे सोते हुए हाथियों को देखा है?, देखिए इस तस्वीर में…

0
Have you ever seen sleeping elephant

हाथियों को हमने अक्सर चलते-घूमते हुए जरू देखा है, लेकिन क्या किसी ने आज तक हाथी को सोते हुए देखा है? बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि हाथी आखिर कब, कहां और कैसे सोते हैं। वहीं, आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें हाथी सोते हुए नजर आ रहे हैं। और इस तस्वीर को आईएफएस अधिकारी प्रवीन कासवान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

बीबीसी द्वारा की गई स्टोरी में बताया गया है कि, आखिर करीब 15 हाथियां जंगल में सैकड़ों मील चलने के बाद कैसे सोती हुई देखी गईं। बता दें की इस तस्वीर में दिखने वाले हाथी चीन के हैं। बीबीसी न्यूज के रिपोर्ट के मुताबिक, काफी लंबे समय से हाथियों का झुंड गायब था। बताया जा रहा है की, करीब सवा साल से हाथी अपना ठिकाना ढूंढ रहे थे। और वो ढूंढते-ढूंढते 15 हाथियों ने 500 किलो मीटर का सफर किया और फिर जब वह थके तो आराम करने के लिए चीन के शियांग स्थित एक गांव के पास आराम करने लगे।

इसी दौरान तेज बारिश भी हो रही थी, जिसकी वजह से भी वह लेटकर काफी देर तक सोए। आईएफएस अधिकारी प्रवीन कासवान ने पहले हाथियों की इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा की यदि कोई देखना चाहता है कि, हाथी कैसे सोते हैं तो इस तस्वीर को देख लें। हालांकि बाद में फिर ट्वीट करते हुए इन हाथियों के बारे में डिटेल में बताया। उन्होंने लिखा, ‘हाथियों के पास सिर्फ दो काम होते हैं। खाओ और सो जाओ। वे गहरी नींद में सोते हैं और बहुत खर्राटे लेते हैं। तो बताए आपने कभी देखा है ऐसी तस्वीर?

ALSO READ THIS:उत्तराखंड: पुलिसकर्मी ने दिलाए नए कपड़े तो खुशी से खिल उठा मासूम का चेहरा..देखिए.

ALSO READ THIS:उत्तराखंड से दुखद खबर : यहां नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत, पूरे गांव में पसरा मातम..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here