आए दिन सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होती रहती है आज हम एक ऐसी ही वीडियो के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसे देख आप पेट पकड़कर हसने लगेंगे। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बच्चे को इंजेक्शन लगाया जा रहा है और वह बच्चा इंजेक्शन लगाते समय अजीबो ग़रीब रिएक्शन दे रहा है जिसके बाद से ही यह वीडियो इंटरनेट पर ख़ूब सुर्खियां बटोर रहा है।
इस वायरल वीडियो को एक यूज़र द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा इंजेक्शन लगाने के लिए काफ़ी घबराया हुआ है। काफ़ी देर तक बच्चा इंजेक्शन लगाने के लिए तैयार नहीं होता फिर डॉक्टर उसे दो बार इंजेक्शन लगाने की धमकी देते हैं तो घबराया हुआ बच्चा आखिरकार इंजेक्शन लगाने के लिए मान जाता है। इंजेक्शन लगवाते समय जो बच्चा हरकत कर रहा है उसे देख लोग हसने पर मजबूर हो गए हैं। इस वीडियो में बच्चे की माँ ख़ुद भी अपनी हँसी नहीं रोक पा रही है।
वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही बच्चे को इंजेक्शन लगता है तो वे अजीबो ग़रीब आवाज़ निकालता है जिसके बाद उसकी माँ ज़ोर ज़ोर से हँसने लगती है। माँ के साथ साथ डॉक्टर भी ज़ोर ज़ोर से हँसने लगे। आँखों में आँसू लिए इंजेक्शन से डरा हुआ बच्चा डॉक्टर से कहता है भर, तू भर ले ये मेरे को, मैं नहीं रोऊँगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसके बाद कई लोग इस वीडियो पर हँसने वाला इमोजी कमेंट् कर रहे हैं।
View this post on Instagram