पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल मैच फिक्सिंग के मामले में पिछले कुछ समय से बेन (Ban) चल रहे हैं। लेकिन इस बीच उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुआ कहा कि इजराइल एक आतंकी देश है। बतादें, इन दिनों इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध चल रहा है। कई लोग इस युद्ध में अपनी जान गवां चुके हैं।
युद्ध अभी भी जारी है। इसे लेकर उमर अकमल ने ट्वीट कर इजराइल को एक आतंकी देश कहा। उन्होंने कहा कि “इजराइल तुम एक आतंकी देश हो, फिलिस्तीन अकेला नहीं है, उसके साथ दुनिया का हर मुस्लिम है। इजराइल तुम फिलिस्तीन के मुसलमानों को मारना बंद करो। खुद को मानवाधिकार चैंपियन कहने वाले। अब कहाँ हो तुम सब।”
चलते ट्रैक्टर पर कूदकर बंदर ने ड्राइवर को पीट-पीट कर जान से मार डाला..
बता दें, उमर अकमल को पीसीबी ने क्रिकेट से 12 महीनों के लिए बेन कर रखा है। इसके साथ-साथ उन्हें पीसीबी को 42.5 लाख पाकिस्तानी रुपये भी सजा के तौर पर देना होगा। उमर ने फरवरी 2020 से ही कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है। दरअसल उन्हें सट्टेबाजों से एक फ़ोन आया था। लेकिन उमर ने इसकी जानकारी पीसीबी को नहीं दी। इसी कारण उन्हें पीसीबी ने यह सजा दी है।