उत्तराखंड: टिहरी की राघवी बिष्ट का टीम इंडिया में चयन, आयरलैंड के खिलाफ खेलेंगी वनडे सीरीज

0
Tehri's Raghvi Bisht selected in Team India, will play ODI series against Ireland
Tehri's Raghvi Bisht selected in Team India, will play ODI series against Ireland (Image Source: Social Media)

 साल 2025 उत्तराखंड के क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी लेकर आया है। टिहरी की राघवी बिष्ट को आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। यह सीरीज 10 जनवरी से राजकोट में शुरू होगी, जिसमें तीन मैच खेले जाएंगे। स्मृति मंधाना की कप्तानी में खेल रही इस टीम में राघवी के अलावा कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। इससे पहले राघवी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में डेब्यू किया था और अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सबका ध्यान आकर्षित किया था। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए के लिए खेलते हुए उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक (82, 70, और 53 रन) बनाए, जिससे सीनियर टीम में उनकी दावेदारी मजबूत हुई। वनडे सीरीज में राघवी ने भारत को भले ही जीत नहीं दिलाई, लेकिन अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन कर भारतीय क्रिकेट में एक नया सितारा बनने का संकेत दिया। 

राघवी बिष्ट का क्रिकेट करियर 2016 में शुरू हुआ, जब उन्होंने कड़ी मेहनत और मजबूत लगन से उत्तराखंड की टीम में जगह बनाई। 2022-23 में महिला अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में नागालैंड के खिलाफ नाबाद 219 रन बनाकर उन्होंने इतिहास रच दिया था, जिससे उत्तराखंड ने 428 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर 400 रन से जीत हासिल की। 

आज राघवी का नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उभरते सितारे के रूप में देखा जा रहा है, और उनका यह चयन उत्तराखंड के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए गर्व का क्षण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here