इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को स्मिथ से कई गुना बेहतर बताया तो वहीं उन्होंने सचिन और विराट की भी तुलना की, पढ़िए पूरी खबर…

0
  • केविन पीटरसन ने विराट कोहली को स्टीव स्मिथ से बेहतर बताया और कहा कि स्मिथ विराट के आस पास भी नहीं भटकते हैं।
  • पीटरसन ने कोहली को सचिन से भी बेहतर बताते हुए कहा कि कोहली रन चेस के किंग है

लॉकडाउन के इस दौर में तमाम क्रिकेट खिलाड़ी कहीं न कहीं किसी न किसी से सोशल मीडिया पर अपने दोस्त खिलाड़ियों के साथ लाइव आकर पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं। लेकिन इस बीच ज़िम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी पोमी मबांगवा (Pommie Mbangwa) ने हाल ही में केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बातचीत की। बातचीत के दौरान पोमी मबांगवा ने केविन से पूछा कि उनके हिसाब से भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) में से बेहतर कौन है? पीटरसन ने जवाब देते हुए कहा कि “नो डाउट, कोहली। विराट रन चेस करने में माहिर है, और जब वो दबाव में होते हैं तो वो काफी अच्छा खेलते हैं जिसके चलते उन्होंने भारत को काफी मैच जिताएं हैं। स्मिथ कहीं भी उनके आस पास नहीं भटकते हैं।”

इतना जवाब सुनने के बाद भी जब पूर्व ज़िम्बाब्वे खिलाड़ी पोमी मबांगवा का मन नहीं भरा तो उन्होंने पीटरसन से एक और सवाल किया। उन्होंने केविन से पूछा कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और विराट कोहली (Virat Kohli)? पीटरसन ने बिना हिचकिचाहे कहा कि”अगर मुझे विराट और सचिन में से किसी को चुनना हो तो मैं विराट को चुनूंगा क्योंकि विराट कोहली रनों का पीछा करने में माहिर है। विराट जब भी चेस करते हैं तो उनका औसत 80 से ज्यादा है, उनके अधिकतर शतक भी रनो का पीछा करते समय ही आते हैं और अब तक वो भारत को काफी मैच भी जिता चुके हैं।”

कुछ दिन पहले पोमी मबांगवा (Pommie Mbangwa) ने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के साथ भी इंस्टाग्राम लाइव चैट की थी, जिसमे उन्होंने एबी से पूछा था कि अगर विराट और सचिन में से किसी एक को चुनना हो तो वो किसे चुनेंगे। एबी ने कहा कि उनके और विराट कोहली दोनो के लिए सचिन एक रोल मॉडल है, सचिन सभी परिस्थितियों में बेहतर थे। केविन पीटरसन की तरह एबी डिविलियर्स ने भी विराट कोहली को रन चेस का किंग माना है और उन्होंने यह तक भी कहा था कि जब तक विराट कोहली मैदान में बल्लेबाजी करते हैं तब तक कोई भी स्कोर बड़ा नहीं लगता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here