विलियमसन ने कहा वो अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्होंने विराट कोहली के खिलाफ क्रिकेट खेला है

0
Image Source: Instagram

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (kane Williamson) ने कहा कि वह अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ क्रिकेट (cricket) खेला है। उन्होंने कहा वह भारतीय कप्तान विराट कोहली की अंतरराष्ट्रीय यात्रा छोटी उम्र से ही फॉलो (follow) कर रहे हैं। आपको बता दें विलियमसन और कोहली दोनों ने 2008 में मलेशिया में ICC U19 विश्व कप में भाग लिया था और विराट की कप्तानी में भारत ने U-19 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। आज दोनों खिलाड़ियों को मॉडर्न डे क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में गिना जाता है।

विलियमसन जिनकी कप्तानी में न्यूज़ीलैंड वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल तक पहुंचा, उनका कहना है कि वो और विराट कोहली पिछले काफी सालों से क्रिकेट के खेल को खेल रहे हैं।केन ने यह भी कहा कि उन दोनों ने आपस में खेल के बारे में कई बार बातचीत भी है।

यह भी पढ़े: 25 स्कूलों से एक करोड़ से अधिक रुपये निकासी के रूप में लेने वाली यूपी की शिक्षका के खिलाफ एफआईआर दर्ज

विलियमसन ने स्टार स्पोर्ट्स शो में बातचीत के दौरान कहा कि वे और विराट, दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेलते समय अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं क्योंकि दोनों एक दूसरे को Under-19 वर्ल्ड कप से जानते हैं। हालांकि कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने उस समय न्यूज़ीलैंड को सेमीफाइनल में हरा कर फाइनल भी जीत लिया था। 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के लिए विराट और विलियमसन के अलावा रविंद्र जडेजा, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here