बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया। मुशफिकुर रहीम ने शाहिद अफरीदी के शीघ्र ही कोविड-19 से स्वस्थ होने की कामना की। मुशफिकुर ने अपने ट्वीट में लिखा कि “आपकी खभर सुनकर बहुत दुख हुआ भाई … अल्लाह आपको जल्द ठीक कर दे … कृपया मेरे भाई के लिए दुआ करें … उन्हें कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। इंशा अल्लाह आप ठीक हो जाएंगे-एमआर 15।”
Really feel so hurt by seeing your news brother…May Allah gives you sifah…Please pray for my brother…He has been found as covid-19 positive..In shaa Allah you will be fine-MR 15 🤲🤲🤲 pic.twitter.com/D9UklPdHZR
— Mushfiqur Rahim (@mushfiqur15) June 13, 2020
दरअसल पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने कोविड-19 टेस्ट करवाया और वो पॉजिटिव पाये गए। 40 वर्षीय ने कहा कि वह गुरुवार से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और अपने शीघ्र स्वस्थ होने के लिए आशीर्वाद और उन्होंने अपने शुभचिंतकों से जल्द ही स्वस्थ्य होने की दुआएं मांगी।
I’ve been feeling unwell since Thursday; my body had been aching badly. I’ve been tested and unfortunately I’m covid positive. Need prayers for a speedy recovery, InshaAllah #COVID19 #pandemic #hopenotout #staysafe #stayhome
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) June 13, 2020
तौफ़ीक उमर और ज़फ़र सरफ़राज़ के बाद, अफरीदी कोरोना वायरस से संक्रिमित होने वाले तीसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 T20I मैच खेले हैं। आपको बता दें अफरीदी कराची में रहते हैं जो इस समय पाकिस्तान में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्राभिवित राज्य है।