रियल मैड्रिड के गैरेथ बेल ने रविवार को क्लब (Real Madrid) के लिए खेलते हुए 250 मैच पूरे किए। उन्होंने रविवार अपना 250वां मैच आइबर (Eibar) के खिलाफ खेला। मैच के बाद, क्लब के अध्यक्ष ने बेल को एक स्मारक जर्सी भी भेंट की। उन्होंने यह 250 मैच इन छह प्रतियोगिताओं में खेले हैं: ला लीगा (170 मैच), चैंपियंस लीग (55 मैच), कोपा डेल रे (13 मैच), क्लब वर्ल्ड कप (6 मैच), स्पेनिश सुपर कप (3 मैच) और यूरोपीय सुपर कप (3 मैच)।
बाले रियल मेड्रिड के साथ अभी अपना सातवां सीज़न खेल रहे हैं, जिसमें वो क्लब के लिए 162 जीत में शामिल रहे हैं और 105 गोल भी दागे हैं। रियल मैड्रिड ने रविवार को एस्टाडियो अल्फ्रेडो स्टेडियम में आइबर के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की। टोनी क्रोस (Toni Kroos), सर्जियो रामोस (Sergio Ramos) और मार्सेलो विएरा (Marcelo Vieira) ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
फिलहाल इस समय रियल मैड्रिड ला लिगा (LaLiga) की पॉइंट्स टेबल में 59 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है, वो सिर्फ बार्सिलोना (Barcelona) से दो अंक पीछे हैं, जो अंक तालिका में पहले पायदान पर है।
यह भी पढ़े:एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगा कर खुदकुशी करी,फांसी के समय सुशांत के दोस्त घर पर ही थे मौजूद
वैसे तो हम सब जानते हैं कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) 35 वर्ष की आयु में भी फुटबॉल जगत के सबसे फिट (Fit) खिलाड़ी है। लेकिन रियल मेड्रिड के पूर्व डॉक्टर ने कुछ दिन पहले बयान दिया कि “वैसे तो लोग रोनाल्डो को बेहतरीन एथलीट मानते हैं और वो है भी, लेकिन मेरे कार्यकाल के दौरान शायद ही मैंने गेरेथ बेल (Gareth Bale) जैसा कोई एथलीट देखा है। बेल एक नेचुरल (Natural) खिलाड़ी है जो किसी भी खेल में ढल सकते हैं। उनके लास गजब की एथलेटिक और तकनीकी कौशल (Skills) है। उन्होंने मुझे सभी पहलुओं में प्रभावित किया है।”