मैनचेस्टर सिटी ने अपने 2019-2020 सीजन की शानदार शुरुआत की। दरअसल क्लब ने गुरुवार को आर्सेनल पर 3-0 से एक शानदार जीत हासिल की। कोरोना महामारी के कारण प्रीमियर लीग पर काफी समय से रोक लग रखी थी। लेकिन बुधवार से फिर से प्रीमियर लीग (Premier League) फिर से शुरू हुआ। पहले मैच में शेफील्ड यूनाइटेड और एस्टन विला के बीच एक जोरदार मुकाबला हुआ। इसके बाद गुरुवार को दूसरा मैच एतिहाद (Etihad) स्टेडियम में मैनचेस्टर सिटी और आर्सेनल के बीच मैच हुआ।
मैच का शुरुआती गोल रहिम स्टर्लिंग (Raheem Sterling) ने 45+2 मिनट में किया। फिर हाफ टाइम के बाद केविन डी ब्रूने (Kevin De Bruyne) ने पेनल्टी के जरिए मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से बदत दिलवा दी। और फिर आखिर में जब मैच समाप्त होने ही वाला था फिल फोडेन (Phil Foden) ने 90+2 मिनट में एक शानदार गोल किया। इस गोल के जरिये मैनचेस्टर सिटी ने आर्सेनल पर 3-0 से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़े: ओडिशा के जंगलों में फिर एक वयस्क हाथी की मौत, हाथी के शरीर पर कई गोलियों के निशान मिले
इसके अलावा, शेफ़ील्ड यूनाइटेड और एस्टन विला के बीच पिछले मैच के जैसे ही, मैनचेस्टर सिटी और आर्सेनल के खिलाड़ियों और कर्मचारियों ने भी ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन का समर्थन किया। आपको बता दें, मैनचेस्टर सिटी के अब कुल 60 अंक हैं, जिसके चलते वो अब प्रीमियर लीग पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं आर्सेनल 40 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है।