yuvraj singh names three batsmen who can score T20 cricket double century in future

0

युवराज सिंह ने कहा ये तीन खिलाड़ी बना सकते है T-20 क्रिकेट में डबल सेंचुरी,पड़े पूरी खबर |

T-20…क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाना नामुमकिन सा लगता है परन्तु जिस हिसाब से मॉडर्न क्रिकेट खेला जा रहा है ऐसा कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा की जल्द ही कोई खिलाड़ी T-20 क्रिकेट मे दोहरा शतक लगा देगा क्यूंकि आज से करीब एक दशक पहले क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना लगभग नाममुमक़िन सा था परन्तु जब सचिन तेंदुलकर ने पहली बार 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया तब से तो मानो दोहरे शतकों की बारिश हो गयी हो.

क्यूंकि सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक के बाद अब तक 7 दोहरे शतक लग चुके हैं जिसमे से एक विरेंद्र सेहवाग, एक क्रिस गेयल, एक मार्टिन गुपटिल, एक फकार ज़मान और सबसे अधिक 3 दोहरे शतक भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा द्वारा बनाये जा चुके हैं |इसलिए T-20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना बिलकुल भी नामुमकिन नहीं लगता क्यूंकि इससे पहले T-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने सबसे अधिक 172 रन मात्र 76 गेंदों मे ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बनाये थे और IPL में तो क्रिस गेयल ने मात्र 66 गेंदों में नाबाद 175 रन पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ बनाये थे..

कौन कौन खिलाडी बना सकते है T-20 क्रिकेट में डबल सेंचुरी|

ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि T-20 क्रिकेट में भी दोहरा शतक लगाया जा सकता है और यह बात पूर्व भारतीय मिडिल आर्डर बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी कहा है कि क्रिस गेयल, AB De Villiers और रोहित शर्मा T-20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगा सकते हैं | भले ही क्रिस गेयल और AB De Villiers ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो परन्तु ये दोनों खिलाड़ी आज भी अलग अलग T-20 leagues में खेलते है और आपको बता दे कि 2013 के IPL एडिशन में क्रिस गेयल ने पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ मात्र 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाये थे जिसमे 13 चौके और 17 छक्के शामिल थे|

और 2015 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में AB De Villiers द्वारा 44 गेंदों में 149 रनो की पारी को कौन भूल सकता है जिसमे उन्होंने 9 चौके और 17 छक्के जड़े थे और अगर बात करें रोहित शर्मा की तो 2017 में श्रीलंका के खिलाफ2nd T-20 में उन्होंने 43 गेंदों में 118 रनो की पारी खेली थी जिसमे 12 चौके और 10 छक्के शामिल थे और गौर करने वाली बात ये है की जब रोहित शर्मा आउट हुए थे तो तब मात्र 13वा ओवर ही चल रहा था | इसलिए युवराज सिंह का कहना बिलकुल भी गलत नहीं है कि ये तीनो खिलाड़ी T-20 क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने की छमता रखते हैं | हालांकि ऐसे खिलाडी और भी है जो ये कारनामा कर सकते है जैसे एरोन फिंच, डेविड वॉर्नर आदि |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here