कहीं है ‘साली स्टेशन’ तो कहीं ‘बाप और बीवी स्टेशन’, ये हैं भारत के सबसे फनी रेलवे स्टेशन

0

आप सभी ने जिंदगी में एक ना एक बार तो ट्रेन में यात्रा की ही होगी. दुनिया में सभी लोगों को यात्रा करना बहुत ज्यादा पसंद होता है इसीलिए दुनिया के आधे से ज्यादा लोग ट्रेन के द्वारा ही यात्रा करना सहज समझते हैं. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का दौर आगे बढ़ता जा रहा है. वैसे वैसे ही भारतीय रेलवे में टेक्नोलॉजी में कई सादा आगे बढ़ती जा रही है.

वह नए-नए रेलवे रूट्स और नई नई ट्रेंस का भी निर्माण करते जा रहे हैं. मगर आज का विषय हमारा यह ट्रेन नहीं बल्कि जहां से यह ट्रेन गुजरती है वह स्टेशंस के नाम है. बहुत बार ट्रेन में सफर करते हुए आप लोगों ने भी कई ऐसे अजीबोगरीब नाम पढ़े होंगे.

Unique names of Indian Railway stations
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का में स्तिथ सुअर स्टेशन (फ़ोटो साभार: सोशल मीडिया)

जो आपको सोचने में मजबूर कर देते हैं कि यहां नाम क्या सोचकर लिखे गए होंगे. ऐसे ही बहुत सारे रेलवे स्टेशंस के नाम हैं जो आपके चेहरे पर मुस्कुराहट ले ही आएंगे. भारत में बहुत सारे ऐसे फनी स्टेशंस के नाम है जैसे पढ़कर आपको ऐसा लगेगा कि यहां आपके कोई रिश्तेदार हैं. जैसे किसी स्टेशन का नाम है नाना किसी का मामा किसी का बीवी किसी का साली और भी कई अन्य नाम है जिन्हें पढ़कर आप उठा के मार के हंसने लगेंगे.

हरियाणा के पानीपत में स्थित दीवाना रेलवे स्टेशन

Unique names of Indian Railway stations
हरियाणा के पानीपत में स्थित दीवाना रेलवे स्टेशन (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

दारू स्टेशन झारखंड के हजारीबाग जिले में स्थित है 

Unique names of Indian Railway stations
दारू स्टेशन झारखंड के हजारीबाग जिले में स्थित है (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here