उत्तराखंड: नहर में गिरी इनोवा कार, महिला कार चालक समेत 5 लोगों की मौत

0
Innova car fell into Sharda canal in Khatima, five people died
Innova car fell into Sharda canal in Khatima, five people died (Image Source: Social Media)

खटीमा उधम सिंह नगर के लोहिया हेड पावर चैनल के पास शारदा नहर में एक इनोवा कार गिरी. बताया जा रहा है कि दुर्घटना में कार चालक समेत 5 लोगों की मृत्यु हो गई है. जिसमें मृतक महिला द्रोपदी,उसकी बेटी और उसके भाई के दो बच्चे शामिल हैं. मृतक महिला लोहियाहेड पावर हाउस में नौकरी करती थी. मृतक महिला द्रोपदी देर शाम अपने भाई मोहनचंद के घर अंजनिया से शारदा नहर के रास्ते अपने घर लोहिया हेड वापस आ रही थी और रास्ते में ही यह हादसा हो गया.

मृतक महिला द्रोपदी देर शाम अपने भाई मोहनचंद के घर अंजनिया से शारदा नहर के रास्ते अपने घर लोहिया हेड वापस आ रही थी और रास्ते में ही यह हादसा हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से शवों को नहर से बाहर निकाला उन्हें पोस्टमार्टम के लिए खटीमा के नागरिक चिकित्सालय में भेज दिया गया.घटना की खबर जब परिवारजनों तक पहुंची तो उनके घर में मातम छा गया.मृतकों का विवरण निम्नवत्त है,

मृतक द्रोपति देवी उम्र 34 वर्ष वाइफ ऑफ स्वर्गीय देवेंद्र निवासी लोहिया हेड पावर हाउस कॉलोनी. ज्योतिD/O स्वर्गीय देवेंद्र निवासी लोहियाहेड,खटीमा.(मृतका द्रोपदी की बेटी) मोहन सिंह धामीs/o बहादुर सिंह धामी, निवासी नगरा तराई खटीमा (कार चालक) दीपिकाD/O मोहन चंद, उम्र 7वर्ष ,निवासी अंजनिया,चकरपुर,खटीमा. सोनू उम्र 5वर्ष,पुत्र मोहन चंद,निवासी अंजनिया,चकरपुर,खटीमा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक द्रोपदी जहां लोहिया हेड पावर हाउस में काम करती थी. बीती रात वह अंजनिया से अपने भाई के बच्चों को लेकर शारदा नहर के रास्ते लोहियाहेड पावर हाउस अपने घर वापस आ रही थी. काफी समय बीतने के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचे तो अंजनिया निवासी उसके भाई मोहन चंद ने उन्हें फोन किया तो मृतक द्रोपदी का फोन स्विच ऑफ आ रहा था.

मृतक द्रोपदी के भाई मोहन चंद और उनकी पत्नी काफी घबरा गए और उन्होंने उन्हें खोजना शुरू कर दिया.स्कूटी पर सवार होकर जब वह शारदा नहर के पास पहुंचे तो उन्हें इनोवा कार नहर में गिरी दिखाई दी. तब मोहनचंद जो कि मृतका द्रोपदी के भाई हैं उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया. इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से शवों को नहर से बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here