बागेश्वर की पुलिस आरक्षी ज्योति वर्मा ने नेशनल गेम में उत्तराखंड के लिए जीता कांस्य पदक

0
Police constable Jyoti Verma of Bageshwar won bronze medal in National Games
Police constable Jyoti Verma of Bageshwar won bronze medal in National Games (Image Source: Social Media)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य उद्घाटन हो चुका है । उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपना पदकों का खाता खोल दिया है। तो वहीं उत्तराखंड के बागेश्वर में तैनात महिला आरक्षी ज्योति वर्मा ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड को पहली पदक दिलाने का गौरव हासिल किया है।

उत्तराखंड पुलिस की महिला आरक्षी ज्योति वर्मा ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में वुशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड पुलिस का गौरव बढ़ाया है।उत्तराखंड के कई अन्य खिलाड़ियों को भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्शन करना अभी बाकी है।

बागेश्वर की महिला आरक्षी ज्योति ने उत्तराखंड का पदकों का खाता खोलने के साथ ही राज्य के अन्य खिलाड़ियों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। महिला आरक्षी ज्योति वर्मा को उनकी जीत पर हार्दिक बधाई। हमें उम्मीद है कि उत्तराखंड के खिलाड़ी आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here