फाफ डु प्लेसिस अपनी गुलाबी जर्सी और बैट नीलाम करेंगे, जमा किये पैसों से गरीब बच्चों को खाना खिलाना है

0
faf duplesis to donate his pink ODI Jersey and bat for raising fund for vulnerable kids

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने गुलाबी वनडे जर्सी और अपनी बल्ले की नीलामी की है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि वे कोविड-19 महामारी से जूझ रहे गरीब बच्चों को खाना खिलाने के लिए पैसा इकठ्ठा कर सके। उन्होंने अपना इएक्सयू बैट और गुलाबी वनडे जर्सी जिसमें उनका नाम और नंबर 18 भी लिखा हुए है, उसे नीलाम करने के लिए रखा है। उन्होंने अपने पूर्व क्रिकेट साथी एबी डिविलियर्स द्वारा नॉमिनेट किये जाने के बाद अपना बल्ला और शर्ट नीलामी के लिए रखा है।

फाफ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा कि “मुझे डिविलियर्स ने @allin_africa चैलेंज दिया था जिसे मैंने स्वीकार कर लिया है। मैंने अपना बैट और पिंक वनडे टीशर्ट को नीलामी करने का फैसला लिया है। मैंने पिंक वनडे टीशर्ट को 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में इस्तेमाल किया था। यह टीशर्ट साउथ अफ्रीका की सभी वेबसाइट पर नीलामी के लिए मौजूद है।”  यह भी पढ़े:भाजपा सांसद ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया, कहा वह उनके और उनके परिजनों के एनकाउंटर की योजना बना रही है

View this post on Instagram

All in Africa Challenge Hey Guys, As you all know the Covid – 19 pandemic has had a devastating effect on a lot of people, and we’re experiencing these effects first hand in South Africa. I’ve accepted the @allin_africa challenge after being nominated by @siya_kolisi_the_bear and @abdevilliers17 . I’ve donated one of my new IXU bats and a Pink signed ODI shirt from the 2016 Pink ODI against England that will be auctioned on All in Africa’s website. All of the proceeds of the auction will go towards a project I’ve launched with the Hillsong Africa Foundation. The goal of the project is to raise R500 000 that will be used to feed vulnerable children from local communities. Every donation will go a long way in helping these children. If you’d like to make a bid on these items, please check out link in my bio Stay safe

A post shared by Faf du plessis (@fafdup) on

उन्होंने यह भी कहा कि नीलामी से आया हुआ पैसा हिलसोंग अफ्रीका फाउंडेशन में जायेगा। इस फाउंडेशन को मैन शुरू किया है। प्रोजेक्ट का लक्ष्य R500000 की धनराशि जमा करना रहेगा। ताकि हम गरीब और जरूरतमंद बच्चों को खाना खिला सकें।” इससे पहले भी फाफ और उनकी पत्नी ने 35000 गरीब बच्चों को खाना खिलाने के लिए चैरिटी के जरिये पैसे इकठ्ठा किये हैं। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here