साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने गुलाबी वनडे जर्सी और अपनी बल्ले की नीलामी की है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि वे कोविड-19 महामारी से जूझ रहे गरीब बच्चों को खाना खिलाने के लिए पैसा इकठ्ठा कर सके। उन्होंने अपना इएक्सयू बैट और गुलाबी वनडे जर्सी जिसमें उनका नाम और नंबर 18 भी लिखा हुए है, उसे नीलाम करने के लिए रखा है। उन्होंने अपने पूर्व क्रिकेट साथी एबी डिविलियर्स द्वारा नॉमिनेट किये जाने के बाद अपना बल्ला और शर्ट नीलामी के लिए रखा है।
फाफ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा कि “मुझे डिविलियर्स ने @allin_africa चैलेंज दिया था जिसे मैंने स्वीकार कर लिया है। मैंने अपना बैट और पिंक वनडे टीशर्ट को नीलामी करने का फैसला लिया है। मैंने पिंक वनडे टीशर्ट को 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में इस्तेमाल किया था। यह टीशर्ट साउथ अफ्रीका की सभी वेबसाइट पर नीलामी के लिए मौजूद है।” यह भी पढ़े:भाजपा सांसद ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया, कहा वह उनके और उनके परिजनों के एनकाउंटर की योजना बना रही है
उन्होंने यह भी कहा कि नीलामी से आया हुआ पैसा हिलसोंग अफ्रीका फाउंडेशन में जायेगा। इस फाउंडेशन को मैन शुरू किया है। प्रोजेक्ट का लक्ष्य R500000 की धनराशि जमा करना रहेगा। ताकि हम गरीब और जरूरतमंद बच्चों को खाना खिला सकें।” इससे पहले भी फाफ और उनकी पत्नी ने 35000 गरीब बच्चों को खाना खिलाने के लिए चैरिटी के जरिये पैसे इकठ्ठा किये हैं। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par