भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि इंग्लैंड में ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स के बराबर इस समय कोई भी खिलाड़ी नहीं है। दरअसल स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को जीत दिलाई थी। इसके बाद भारतीय फैंस के मन मे सवाल उठा कि क्या कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम में बेन स्टोक्स जैसा कोई खिलाड़ी है या नहीं। इसका जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने साफ साफ शब्दो में ‘ना’ कहा। गंभीर ने कहा कि “स्टोक्स ने अपने देश के लिए तीनों ही फॉरमेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मुझे नहीं लगता इस समय भारतीय टीम में बेन स्टोक्स की तरह कोई है। वह एक अलग ही स्तर (level) पर खेल रहे हैं। न सिर्फ भारतीय टीम में बल्कि विश्व क्रिकेट में भी उनके बराबर का कोई खिलाड़ी नहीं है।”
गंभीर ने यह भी कहा कि “बेन स्टोक्स खेल के हर हिस्से में अपना 100% देते हैं। उन्हें एक लीडर बनने के लिए कप्तान बनने की कोई जरूरत नहीं है। हर कप्तान का यह सपना जरूर होगा कि उसकी टीम में बेन स्टोक्स जैसा कोई खिलाड़ी हो। यहाँ तक कि कई खिलाड़ी स्टोक्स की तरह बनना चाहते हैं लेकिन दुर्भाग्य से वे सब कहीं भी उनके आसपास नहीं है। वह एक प्रभावशाली खिलाड़ी है, चाहे वो बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर फील्डिंग ही क्यों न हो। वह हर डिपार्टमेंट में आपके लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।” आपको बता दें, स्टोक्स ने इंग्लैंड को 2019 विश्व कप जीतने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने अकेले ही एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में 10वें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी कर, इंग्लैंड को 1 विकेट से जीत दिलाई थी।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par