आजकल सभी क्रिकेट फैंस बहुत ही दुखी है क्योंकि Covid-19 की वजह से कुछ समय के लिए क्रिकेट संपूर्ण तरीके से स्थगित हो चुका है यहाँ तक कि अन्य काफी खेल भी स्थगित हुए है
Lockdown से पहले यह खबर थी कि IPL शायद अप्रैल से शुरु हो सकते हैं पर अब BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने IPL को रदद् कर दिया है परंतु उनका कहना यह भी है Covid-19 की वजह से आने वाले समय मे यदि T20 वर्ल्ड कप ICC रदद् करती है तो ही अक्टूबर या नवंबर में IPL इस साल हो सकते है
आज के दिन (2 अप्रैल) भारतीय क्रिकेट का एक ऐतिहासिक दिन है आज ही के दिन भारत ने साल श्रीलंका को फाइनल में हराकर 28 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था इस जीत के हीरो थे गौतम गंभीर और MS धोनी जिन्होंने मिलकर 4th विकेट के लिए 109 रनो की शानदार पारी खेली।भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 275 रनो की आवश्यकता थी परंतु मलिंगा की शानदार गेंदबाज़ी ने भारत के दो बड़े खिलाड़ी सहवाग(0 रन) और सचिन तेंदुलकर(18 रन) पर ही पवेलियन भेज दिया तब भारत का स्कोर 6 ओवर के बाद 31/2 था।
इन दो बड़े झटको की बदौलत श्रीलंका ने भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था परन्तु गंभीर के दृढ़संकल्प की बदौलत उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े,जब कोहली आउट हुए तब भारत का स्कोर 114/3 था, उसके बाद युवराज सिंह को आगे न भेजते हुए खुद कप्तान MS धोनी क्रीज़ पर उतरे और गौतम गम्भीर के साथ मिलकर उन्होंने 109 रनो की पार्टनरशिप की इसके बाद गंभीर 97 रनो की ऐतिहासिक पारी खेलकर आउट हुए, जब गंभीर आउट हुए तब भी भारत को जीत के लिए 46 गेंदो में 52 रनो की जरूरत थी फिर धोनी और युवराज सिंह ने साथ मिलकर मैच को जीत के और करीब ले आये और अंत मे भारत को 11 गेंदो में मात्र 4 रनो की जरूरत थी तब धोनी ने लगाया एक ऐतिहासिक छक्का और भारत 28 साल बाद फिर बना वर्ल्ड चैंपियन