दोस्तों कभी जब भी आपको कोई मूल्यवान वस्तु बिना मेहनत किये ही आसानी से मिलती तो वह आपके लिये किसी खजाने से कम नहीं होती। यूँ तो आपने आजतक कई ऐसे किस्से सुने होंगे कि जिनपर विश्वास करना एक समय के लिये मुश्किल होता है लेकिन वह सच होते हैं। ऐसे ही किस्से से आज आपको दैनिक सर्किल रुबरु करवाने वाले है जी हां दोस्तों दरहशल अमेरिका में एक जगह कुछ दोस्त एक घर में रहते थे।
अपनी आवश्कताओं के अनुसार उनको घर में एक सोफे की ज़रूरत थी इसी दौरान उन्होंने एक परिवार से एक पुराना सोफ़ा खरीद लिया और उसको घर ले आए पहले तो सोफा एक दम सामान्य ही दिख रहा था लेकिन जैसे ही ये दोस्त उस सोफे में बैठते तो सोफे से इनको चुभने लगता पहले इन दोस्तों ने सोचा ये नॉर्मल ही होगा लेकिन लगातार चुभने वाली घटना से तंग आकर इन दोस्तों ने सोफे को खोलने की सोची सोफे को जब खोला गया तो उसके अंदर से निकले 53,290 अमेरिकी डॉलर यानी 40 लाख भारतीय रुपये। जी हां दोस्तों दरहशल इस कीमती सोफे में इतनी बड़ी रकम देखकर इनके भी होश उड़ ग
पॉलिथीन में भर भर कर रखे नोटों के बंडल्स को देखकर इन दोस्तों ने खूब मज़े करने की सोची लेकिन इन्होंने ईमानदारी दिखाते हुए इन पैसों के असली मालिक को ढूंढने की कोशिश की जिसमें ये लोग कामयाब भी हो गए।
- यह भी पढ़े: ग्रीन टी पीने से पहले एक बार उससे होने वाले फायदे और नुकसान जान लीजिए, कहीं बाद में आपको पछताना न पड़े
ढूंढते फिरते ये सभी दोस्त एक बूढ़ी अम्मा तक पहुंचे जो इन पैसों की मालकिन थी। बता दें कि इस बुजुर्ग के पति ने ये रकम सोफे में छुपाई थी। बता दें कि ये बुजुर्ग के पति के रिटायर्ड मेन्ट के पैसे थे। लेकिन ये पैसों की बात वह पत्नी से कहना भूल गए और उनकी मृत्यु हो गयी। लेकिन अब इन युवा दोस्तों ने सारा पैसा बूढ़ी अम्मा को दे दिया है। जो काफी गरीब हो गयी थी और पैसों की मुसीबत से उसने यह सोफा इनको बेचा था। लेकिन इस सोफे से उसको इतना मुनाफा हो जाएगा इसका उस अम्मा को अनुमान नहीं था।दोस्तों सोचों अगर यही घटना इंडिया में होती तो इस विषय में आपका क्या कहना है कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताए।
कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par