पूरे 32 दांतों के साथ पैदा हुई ये बच्ची, Video देख लोगों ने की तारीफ, तो मां बोली – ये मजाक नहीं ! Video Viral

0
baby girl born with 32 teeths video gone viral on social media
baby girl born with 32 teeths video gone viral on social media (Image Source: Nika Diwa Instagram)

बच्चे जब जन्म लेते हे तो उनके एक भी दांत नहीं होते हैं। और 6 से 12 महीने के बीच उनके दांत निकलना शुरू होते हैं और इनको दूध के दांत भी कहा जाता है। लेकिन क्या हो अगर बच्चा पूरे 32 दांतो के साथ पैदा हो। जी हां एक ऐसी चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बच्ची पूरे 32 दांतो के साथ पैदा हुई है। बच्ची को देखकर डॉक्टर से लेकर बच्ची के परिजन तक चौक गए। आपको बता दे बच्ची की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

आपको बता दे अमेरिका राज्य टेक्सास के डलास की रहने वाली निका दीवा नाम की महिला ने इस बच्ची को जन्म दिया है। महिला का कहना है कि जब उसने अपनी बच्ची को गोद में लिया तो उसके दांतो को देखकर चौक गई। जिसके बाद महिला ने दुर्लभ स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया सोशल मीडिया का सहारा लिया और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को जागरूक कर रही हैं।

महिला ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अब तक इस वीडियो को 2.96 करोड़ लोग देख चुके हैं। महिला के द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं किसी को बच्ची की स्माइल खूब पसंद आ रही है तो कई लोग इसको गंभीरता से लेने के लिए बोल रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nika Diwa (@nika.diwa)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here