संजय बांगड़ के बाद गौतम गंभीर ने भी रोहित को आईपीएल के इतिहास का बेस्ट कप्तान बताया

0
  • गंभीर ने रोहित को धोनी से भी अच्छा आईपीएल कप्तान बताया
  • मुम्बई अब तक 4 और चेन्नई 3 आईपीएल खिताब जीत चुकी है
  • गंभीर ने कहा रोहित मुम्बई को और 2 से 3 बार आईपीएल का खिताब जिता सकते हैं

आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़े कप्तान को लेकर अब फैंस के बीच बहस छिड़ गई है कोई धोनी को बेस्ट बता रहा है तो कोई रोहित पर दांव लगा रहा है और अब इस बहस में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर भी कूद गए हैं, केकेआर के पूर्व कप्तान गंभीर का मानना है कि रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास के अब तक सबसे सफल कप्तान है, आपको बता दे मुम्बई इंडियंस ने रोहित की कप्तानी में सबसे ज्यादा 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है, शर्मा शर्मा को लेकर गंभीर ने कहा कि
“मेरे पसंदीदा आईपीएल खिलाड़ी रोहित शर्मा है, उन्होंने 4 बार अपनी टीम को खिताब जितवाया और केवल 7 आईपीएल सीजन में मुम्बई इंडियंस की कप्तानी करते हुए रोहित ने 4 बार अपनी टीम को चैंपियन बनाया है, इससे पहले टीम एक भी बार खिताब नहीं पाई थी और कप्तानी का मतलब ही होता है टीम को खिताब जितवाना, मुझे लगता है कि रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान के रूप में कैरियर समाप्त करेंगे और उनकी कप्तानी में टीम 6-7 खिताब जीत सकती है।”

सिर्फ गंभीर ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने रोहित शर्मा को बेस्ट कप्तान है, उन्होंने कहा”मुम्बई इंडियंस ने जितने करीबी मैच जीते हैं वो बताते हैं कि रोहित शर्मा कितने शानदार कप्तान है, धोनी दबाव में जो निर्यण लेते हैं वो अच्छे होते हैं, धोनी को परिणाम सूट करते हैं लेकिन जहां तक कप्तानी की बात है तो स्मार्टनेस और निर्णय लेने की क्षमता में रोहित बेस्ट है” — संजय बांगड़

अगर हम बात करें तो रोहित ने मुम्बई इंडियंस के लिए 7 बार कप्तानी की है जिसमे से 4 बार मुम्बई ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है तो वहीं धोनी ने सीएसके के लिए 10 बार कप्तानी की है जिसमे 10 के 10 बार टीम प्लेऑफ में पहुंची है लेकिन 8 बार फाइनल में पहुंचने के बाद भी सीएसके केवल 3 बार फाइनल जीत कर खिताब अपने नाम कर पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here