बिहार में कोरोना के केस अब रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। बिहार में दिन-प्रितदिन कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही हैं। जिसके चलते राज्य के कुछ इलाकों में जैसे कि भागलपुर, पटना, किशनगंज और नवादा में एक बार फिर लॉकडाउन को लगाना ज़रूरी हो गया है। लॉक्डाउन के चलते जरूरी सेवा ही जारी रहेगीं। और अन्य गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगेगी। पटना में लॉक्डाउन 10 जुलाई से 16 जुलाई तक रहेगा। राजधानी पटना में कोरोना के केस थमने का नाम ही नहीं ले रहे। जिसके चलते डीएम कुमार रवि ने बुधवार को लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। ज़िला प्रशासन ने लॉकडाउन के लिए जरूरी दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं।
हालांकि भागलपुर में लॉकडाउन को सिर्फ 4 दिनों के लिए ही लगया जाएगा । वही दूसरी ओर किशनगंज जैसे शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोखने के लिए 72 घंटो का सम्पूर्ण लॉकडाउन लगया जाएगा। प्रशासन और अधिकारियों का कहना हैं कि राज्य में केवल जरूरी सेवाएं ही जारी रहेंगी। जरूरी सेवाओ में दूध, दवा, फल, सब्जी और राशन की दुकानों को ही खोलने के आदेश दिए हैं। आपको बता दें, इनके अलावा बाकी सभी गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी हैं। यह भी पढ़े: बुरी खबर: भारी बारिश से एक ही झटके में ढाया दो मंजिला मकान मां समेत दोनों बेटियों की मौत
बिहार में कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 13,274 तक पहुंच गया है। हालांकि राज्य का रिकवरी रेट भी अच्छा है, वहाँ अब तक 9,541 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 3,633 मरीज अभी भी ऐसे हैं जिनका इलाज जारी है। केवल यही नहीं राज्य में मौतों का आंकड़ा भी अन्य राज्यों के मुक़ाबले काफी बेहतर है। वहां महामारी के कारण केवल 100 लोगों की ही मौत हुई है।