शनिवार सुबह बिहार में हुआ एक बड़ा हादसा, हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत। बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन के पास एक कार (बोलेरो कार) और एक जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की आपस में टक्कर हुई थी। यह हादसा शनिवार सुबह हुआ था। ट्रैन की कार से टकराने के कारण कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि कुछ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह एक कार एक अवैध रेलवे क्रासिंग को पार कर रही थी लेकिन अचानक कार पटरी में ही फंस गई। इस दौरान वहां से एक जनशताब्दी ट्रैन गुजर रही थी जो कार से टकरा गई। हालांकि ट्रैन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया लेकिन तब तक दुर्घटना हो ही गयी। आपको बता दें, यह जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पटना से रांची जा रही थी। जैसे ही ट्रेन कार से टकराई तब धमाके एक जोरदार आवाज़ आयी। यह टक्कर इतनी जोर से हुई कि गाड़ी का पिछला हिस्सा पास के झाड़ियों में जाकर गिर पड़ा और टक्कर की आवाज़ दूर के गाँव तक भी सुनाई दी।
यह भी पढ़े: अब तक पुलिस दो मनोचिकित्सक डॉक्टरों से सुशांत की दिमागी हालात के संबंध में बयान ले चुकी है
अभी फिलहाल बोलेरो कार में कितने लोग सवार थे इस बात की जानकारी स्पष्ट नहीं है। लेकिन ट्रैन और कार की टक्कर से मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में से 3 लोगों की पहचान की जा चुकी है, जबकि एक कि पहचान होनी अभी बाकी है। 4 में से 3 मृतकों की पहचान सुरेन्द्र बिहारी सिंह (पति 42 वर्ष), निलिका बिहारी सिंह (पत्नी 35 वर्ष) और उनकी बेटी ब्रेभो कुमारी (बेटी 3 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों पति और पत्नी नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। यह हादसा नदवा स्टेशन के पास हुआ है और हादसे का कारण वहां पर कोई भी रेलवे फाटक का नहीं होना है। इसी कारण बोलेरो कार पटरी के रास्ते दूसरी ओर जा रही थी जिसके चलते कार हादसे का शिकार हो गयी।