उत्तराखंड में लगातार अपना कहर ढा रही कोरोना वायरस से जुड़ी ताज़ी खबर बागेश्वर जिले के कौसानी से आ रही है जहां सेना के चौदह जवानों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की गई इतना ही नहीं यहां कुछ अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद बागेश्वर जिले में लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया। बता दें कि जुलाई के महीने में बागेश्वर जिला दो बार कोरोना विहीन हो गया था यहां बीते एक महीने से एक भी कोरोना से जुड़ा मामला सामने नहीं आया था लेकिन बीते 3 से 4 दिनों में यहां दो स्थानीय लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और अब सेना के कैम्प में 14 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पोसिटिव आने के बाद यहां डर का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार सेना के जवान बाहर के क्षेत्रों से ड्यूटी करके आये थे जिसके बाद इनकी जांच हुई थी पूरे 24 जवानों के सेम्पल लिये गए थे जिनमें 14 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तथा दो स्थानीय लोग जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे वे किसी शादी में गए थे जहाँ से आने के बाद ये संक्रमित हो गए लेकिन अब इनको जिला मुख्यालय के कोविद-19 अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है बागेश्वर में संक्रमितों की संख्या अब 115 पहुंच चुकी है जिनमें से 6 एक्टिव केसों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें जवानों को भी जल्द सर जल्द किसी अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। इन जवानों का इलाज जिला बागेश्वर में ही होगा बता दें इससे पहले सेना के दो अन्य जवान चमोली में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे ।
यह भी पढ़े: Indian Army female Bharti लड़कियों के लिए सेना में निकली है भर्ती जाने क्या है भर्ती कि पूरी प्रतिक्रिया, कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड में अब तक 7000 के पार कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंच चुकी है।जिसके बाद उत्तराखंड की हालत सुधरने के बजाय बिगड़ती ही जा रही है। अगर समय पर लोग और प्रसाशन सतर्क नहीं हुए तो हालात अत्यंत गम्भीर हो जाएंगे। इसलिए निवेदन है लोगों से कि सावधानी बरतें। उत्तराखंड में अब तक 76 लोगों की जान जा चुकी है जबकि अब तक कुल मामले 7065 हैं जिनमें 3996 मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि 2955 लोगबाग अभी कोरोना खिलाफ जंग लड़ रहे हैं।
आपसे निवेदन है हमको गूगल न्यूज़ पर जरूर फॉलो करे.. Dainik circle news par