एक बार फिर जम्मू कश्मीर में आतंकियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़। यह मुठभेड़ आज सुबह कुलगाम जिले के नागनाड़ इलाके में हुई है। आपको बता दें, मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है तो वहीं सेना के भी 3 जवान घायल हो गए हैं।खबरों के अनुसार, सुरक्षाबलों को नागनाड़ इलाके में 3-4 आतंकियों के होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह ऑपेरशन शुरू किया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ढूंढ कर चारो ओर से घेर लिया था। जवानों ने आतंकियों को सरेंडर करने को कहा और चेतावनी भी दी। हालांकि फिर भी आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी करारा जवाब देते हुए 3 आतंकियों को मार गिराया। हालांकि मुठभेड़ में 3 जवान जख्मी भी हुए।
यह भी पढ़े: एक साथ घूमते दिखे पांच पांच तेंदुए, लोगो में इतनी दहशत कि दिन में भी अकेले घर से बाहर नहीं निकल रहे
बताया जा रहा है कि मारा गया एक आतंकी की किसी बड़े आतंकी संगठन से जुड़ा होने की खबर है। पुलिस ने उनसे कई हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया। आशंका जताई जा रही है कि आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। कल भी सेना ने घुसपैठ कर रहे एक आतंकी को ढेर कर दिया था। दरअसल केरन सेक्टर में LoC पर सेना को शाम 4 बजे कुछ हलचल होने का शक हुआ। सेना ने बताया था कि कुल 3-4 आतंकी दल घुसपैठ करने की कोशिश में थे। फिर सेना ने आतंकियों को ट्रैक किया और उन्हें ललकारा। जिसके बाद दोनों में मुठभेड़ हुई और एक आतंकी मारा गया था जबकि बाकी के आतंकी फरार हो गए थे। मारे गए आतंकी के पास से एक AK-47 भी बरामद की गई थी। हालांकि बाकी आतंकियों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करें…. Dainik circle news par