दुखद: युद्धाभ्यास करते हुए सेना के जवान की मौत, संतुलन बिगड़ने से नीचे गिरा जवान…..

0
Army jawan dies while performing maneuvers, jawan falls down due to loss of balance.....
Photo:Army jawan dies while performing maneuvers, jawan falls down due to loss of balance (Source: Social Media)

महाजन फील्ड फायरिंग रेंज की नार्थ रेंज में 12 आर्मर्ड रेजीमेंट पटियाला पिछले कुछ दिनों से सैन्य अभ्यास कर रही थी।खबर आई है कि इसी दौरान एक सैनिक अभ्यास के दौरान घायल हो गया व जब उसे मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया तो वहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह पहली घटना नहीं है जब महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान किसी सैनिक की मौत हो रही है बल्कि इससे पहले भी कई बार जवानों के साथ अभ्यास के दौरान ऐसा हो चुका है।

जवान का नाम नंदलाल यादव बताया जा रहा है जिनकी उम्र अभी 38 वर्ष थी। जवान मूल रूप से प्रयागराज का रहने वाला था। बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आर्मी रेजीमेंट पटियाला जब युद्ध अभ्यास कर रही थी तो उसी दौरान जवान का टैंक से पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर गया ।ALSO READ THIS:दुखद: 5 साल से दबे बम ने ली सेना के जवान की जान, 8 जवान घायल, सर्दी से बचने के लिए जलाया था अलाव, हो गया धमाका….

गिरने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गया और उस पर इस पर काफी चोट आई थी। जवान को मौके पर ही सूरतगढ़ मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो। पुलिस को जब इस मामले की सूचना मिली तो पुलिस तुरंत ही मिलिट्री अस्पताल पहुंची और वहां मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर फिर सेना को सौंप दिया।

ALSO READ THIS:दूसरों के खेत में मजदूरी करके पूरी करी पढ़ाई, 5 बजे उठकर लगाती थी दौड़, अब BSF में हुआ सिलेक्शन तो झूम उठा पूरा गांव, देखिए वीडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here