सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला, हमले में 3 जवान शहीद, 6 की हालत गंभीर…

0
Attack on Assam Rifles in Manipur 3 soldiers killed 6 in critical condition

खबर मणिपुर से है जहां सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला किया गाय इस आत्मघाती हमले में हमारे 3 जवान शहीद हो गए है और 6 जवान बुरी तरहे से घायल हो गए है।ये घटना बुधवार रात करीब एक बजे की है और और ये हिंसक घटना इंफाल जिले की है बताया जा रहा है कि सेना ने भारत म्यांमार सीमा पर सेना ने उग्रवादी संगठनों के खिलाफ एक स्पेशल ऑपरेशन चलाया था जिसमे की असम राइफल्स के 3 जवान शहीद हो गए और इस आत्मघाती हमले में 6 जवान बुरी तरह से घायल हो गए थे घायल जवानों को तुरंत मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया|

यह भी पड़े:झाड़ियों में मिला रोता हुए नवजात शिशु, एक बार फिर शर्मसार हुई मां की ममता…

बताया जा रहा है कि उग्रवादियों ने जवानों पार घात लगाकर हमला किया था जिसमे जवानों को एक दम से संबलने का मोका नहीं मिला और इस आत्मघाती हमले में हमारे 3 जवान शहीद हो गए इस आत्मघाती हमले को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अंजाम दिया है जो कि मणिपुर का स्थानीय उग्रवादी आतंकी समूह है। घटना के तुरंत बाद सेना ने उग्रवादियों की खोज करने के लिए सर्च अभियान सुरु कर दिया और पूरे इलाके में चोकसी बड़ा दी गई है उग्रवादियों की खोज की जा रही है।सभी घायल जवानों को इंफाल जिले के पश्चिमी मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां घायल जवानों के इलाज चल रहा है|

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here