- पंजाब पुलिस ने बीएसएफ के एक जवान को किया गिरफ्तार
- जवान ड्रग्सकी तस्करी करता था
- जवान के पास से कई हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए
रविवार को जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल इस जवान को ड्रग्स की तस्करी करने के लिए पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह जवान पंजाब के गुरदासपुर जिले का निवासी है। आपको बता दे, पंजाब पुलिस ने बीएसएफ जवान के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। यह भी पढ़े: ये है विश्व के पांच ऐसे सबसे खतरनाक खेल जिन्हें देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे
One Border Security Force (BSF) personnel, resident of Gurdaspur, who was posted along India-Pakistan International border in Samba sector, arrested by Punjab Police in a drug smuggling case. One pistol, 3 mobile phones, 2 magazines recovered, investigation underway: BSF pic.twitter.com/9PM0rd7NLg
— ANI (@ANI) July 12, 2020
पंजाब पुलिस द्वारा फिलहाल अभी गिरफ्तार किए गए बीएसएफ जवान नाम उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस जवान को जवान जम्मू के सांबा सेक्टर में बीएसएफ इकाई (BSF Unit) के साथ तैनात किया गया था। पुलिस के कहा कि जवान के पास से एक पिस्टल, 9 एमएम कैलिबर बंदूक की 80 गोलियां, 12 बोर राइफल के 2 राउंड, 2 मैगजीन और 3 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। आपको बता दें, बीएसएफ पाकिस्तान के साथ लगे 3300 किलोमीटर लंबे बॉर्डर की सुरक्षा करती है। यह बॉर्डर जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों से सटा हुआ है।