जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और अतांकियो के बीच मुठभेड़ चल रहा था ये घटना आज यानिंकी शनिवार शुभे से ही अतांकियो और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रहा था जिसमें की सुरक्षाबलों ने सारे आतंकियों को मार गिराया है और मारे गए चारो आतंकियों की पहचान मोहम्मद शाहिद आदिल और फयाज के रूप में हुई है चौथे अतांकी की पहचान अभी बाकी है मारे गए चारो अतांकी कुलगाम के निवासी है ।
जम्मू कश्मीर पुलिस के सूत्रों के मुताबिक चारो अतांकी कुलगाम जिले में छुपे हुए थे जिसकी सूचना जम्मू और कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी सेना की दी जिसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के राष्ट्रीय राइफल्स ने अतांकियो को पकड़ने का ऑपरेशन शुरू किया जिसमें की अतांकियों की ओर से काफी फायरिंग की गई जिसका करारा जवाब सेना की ओर से दिया गया और आखिर कार सेना ने चारों आतंकियों को मार गिराया|
ये भी बताया जा रहा है कि इन आतंकियों ने हाल ही में कुलगाम में दो मासूम नागरिकों की भी हत्या करी थी दोनों मासूमों की पहचान गुलाम हसन वागा और सिराज अहमद गोर्स के रूप में हुई है इसकी जानकारी खुद जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट करके दी थी इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी घायल हुए है दोनों घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है आपसे अनुरोध है कि आप उन जवानों के जल्दी ठीक होने की कामना कीजिए|